Anupama 23 June 2025 Written Update: परितोष का झूठ आएगा सामने, अनुपमा को हद में रहने की धमकी देगा तरुण, मनोहर की जान पर बन आएगी बात 

Anupama 23 June 2025 Written Update: परितोष का झूठ आएगा सामने, अनुपमा को हद में रहने की धमकी देगा तरुण, मनोहर की जान पर बन आएगी बात 

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2025 / 07:34 AM IST
,
Published Date: June 23, 2025 7:34 am IST
Anupama 23 June 2025 Written Update: परितोष का झूठ आएगा सामने, अनुपमा को हद में रहने की धमकी देगा तरुण, मनोहर की जान पर बन आएगी बात 
HIGHLIGHTS
  • शाह्स के सामने आएगा परितोष का झूठ
  • अनुपमा को हद में रहने की धमकी देगा तरुण 
  • मनोहर के साथ बुरा व्यवहार करेगा तरुण 

Anupama 23 June 2025 Written Update: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड की शुरुआत मनोहर से होगी, जो अपने पहले डांस अनुभव के बारे में अनुपमा से बात करेगा और अपनी उपलब्धियों के बारे में बताएगा। वह अपने बच्चों का भी ज़िक्र करेगा, जिसे सुनकर वो भावुक हो जाएगी। जब मनोहर अनुपमा से इमोशनल होनी की वजह पूछेगी तो वो कहेगी आप खुशकिस्मत है कि आपके इतने अच्छे बच्चे हैं। मनोहर कहेगा कि वो सच में भाग्यशाली है कि उसके बच्चों में अच्छे संस्कार हैं। यह सुनकर अनुपमा खुश हो जाएगी और ठान लेगी कि वो हमेशा मनोहर की मदद करेगी।

Anupama 23 June 2025 Written Update

सामने आएगा परितोष का झूठ

शाह हाउस में बाबूजी तोषु से पूछेंगे कि सने राजा से पैसे क्यों मांगे। बा भी उससे सवाल करेगी, क्योंकि परितोष के पास पहले से नौकरी थी। किंजल बताएगी की परितोष अब बेरोज़गार है और ताश खेलकर पैसे बर्बाद करता है। यह सुनकर बाबूजी  चौंक जाएंगे और लीला परितोष को एक जोरदार थप्पड़ मारेगी। तोषु अपना बचाव करते हुए कहेगा कि, उसने नौकरी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिली। किंजल कहेगी कि परितोष हमेशा खुद को पीड़ित दिखाता है, जबकि गलती उसी की होती है। वो कहेगी कि उसे घर छोड़ देना चाहिए।

परितोष कहेगा कि वह एक दिन सफल बिजनेसमैन बनेगा। किंजल कहेगी कि अगर अनुपमा होती, तो उसे घर से निकाल देती। ये सुनकर परितोष गुस्से में आ जाएगा और कहता है कि किंजल अनुपमा बनने की कोशिश न करे। इसी बीच परी की एंट्री होगी और वो अपने पापा से कहेगी की राजा और कोठारियों से दूर रहे।

अनुपमा को हद में रहने की धमकी देगा तरुण 

तरुण मनोहर से मिलने आएगा, लेकिन गुस्से में उसे दूर धकेल देगा। ये देख अनुपमा को मनोहर के लिए बुरा लगेगा। तरुण का कहना है कि, मनोहर को अपना घर बेच देना चाहिए। वो कहेगा कि वह हमेशा मनोहर के प्रोफेशन से शर्मिंदा रहा है। लेकिन मनोहर अपने बेटे की बात मानने से इंकार कर देगा, क्योंकि उस घर में उसकी पत्नी की यादें हैं। तरुण भड़कते हुए बोलेगा कि अब माँ अब लौटकर नहीं आएंगी। अनुपमा मनोहर का साथ दे रही होगी तभी तरुण गुस्से में उसे अपनी हद में रहने की धमकी देगा।

मनोहर का अंतिम संस्कार करने से मना कर देगा तरुण 

तरुण कहेगा कि अगर मनोहर ने घर नहीं बेचा, तो वह उसका अंतिम संस्कार भी नहीं करेगा। ये सुनकर मनोहर उदास हो जाएगा और अपने बेटे के साथ रहने के लिए घर बेचने को तैयार हो जाएगा। तरुण कहेगा है कि वह नहीं चाहता कि उसके बच्चे उससे वैसे शर्मिंदा हों, जैसे वह मनोहर से था। इसके बाद वो मनोहर की ट्रॉफियाँ तोड़ने लगेगा। ये देख मनोहर पूरी तरह टूट जाएगा और कहेगा कि, माँ-बाप बच्चों के लिए जीवनभर मेहनत करते हैं, लेकिन अंत में अपमान ही मिलता है।

मनोहर की जान बचाने के लिए जी-जीन लगा देगी अनुपमा 

अनुपमा उसे दिलासा देते रही होगी तभी मनोहर बेहोश हो जाएगा। अनुपमा उसे बचाने की कोशिश करेगी, लेकिन मनोहर कहेगा की उसे मर जाने दो, क्योंकि उसका बेटा भी यही चाहता है। इधर, पाखी कोठारियों के सामान चुराकर बाहर बेचने की प्लानिंग करेगी। तभी इशानी उसे स्मार्ट बनने को कहेगी और कॉफी डेट पर जाने की सोचेगी। आगे आप देखेंगे कि, डॉक्टर अनुपमा से मनोहर की मेडिकल डिटेल्स मांगेंगे, लेकिन वो बताएगी की वह सिर्फ़ एक नौकरानी है। डॉक्टर कहेंगे कि इलाज के लिए जानकारी ज़रूरी है। अनुपमा मनोहर की जान बचाने के लिए जी जान लगा देगी।

Anupama 23 June 2025 Written Update: अनुपमा पर लगेगा चोरी का आरोप

कोठारी निवास में राजा परी से पूछेगा कि वह उदास क्यों है। परी कहेगी कि वह अपने पापा की हरकतों से शर्मिंदा है और दूसरों को फेस नहीं कर सकती। राजा उसका साथ देगा और कहेगा कि अब वह कभी कुछ नहीं छिपाएगा। एपिसोड के अंत में आप देखेंगे की अनुपमा मनोहर की दवाइयों और कागज़ों को खोज रही होगी। तभी राही अहमदाबाद से मनोहर को कॉल करेगी। अनुपमा को लगेगा कि कॉल से उसे मदद मिल सकती है। तभी तरुण उसे फोन में बात करते देख लेगा। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, तरुण अनुपमा पर घर के कागज़ात चुराने का झूठा केस करेगा। फिर अनुपमा अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करती नजर आएगी।