Anupama Written Update 21 May 2025/Image Credit: hotstar
Anupama Written Update 21 May 2025: स्टार प्लस का पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ में इन जिनों आर्यन और माही की शादी चल रही है। तो वहीं, प्रार्थना अपने पति गौतम को तलाक देने की सोच रही है। आज के एपिसोड में औप देखेंगे कि, प्रेम कहेगा कि राही और अनुपमा दोनों बहुत सुंदर लग रही हैं। अनुपमा डेकोरेशन की तारीफ करेगी, तभी राही और प्रेम एक-दूसरे को क्रेडिट देने के लिए लड़ाई करेंगे। अनुपमा उन्हें झगड़ने से रोकेगी और खाने की जांच करने जाएगी। प्रेम राही को पिछले चैलेंज को लेकर चिढ़ाएगा।
इधर, वसुंधरा कुछ महिलाओं को फंक्शन के लिए बुलाए, जिसे देख मीता को हैरानी हो जाएगी। मीता वसुंधरा से पूछेगी कि उसने महिलाओं को क्यों बुलाया है? इस पर मोटी बा कहेंगी कि उसने उन्हें मजबूरी में बुलाया है। मीता परेशान होकर सोचेगी की क्या राघव भी फंक्शन में शामिल होगा। तो वहीं, मोटी बा कहेगी कि, अनुपमा की वजह से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। इधर, महिलाएँ अनुपमा से मिलेंगी और राही-माही को गोद लिए जाने पर ताना मारेंगी। अनुपमा उनकी बात कांटते हुए साफ कहेगी कि वे उसकी बेटियाँ हैं। इसको बाद वो सभी से अच्छे से भोजन करने को कहेगी।
उधर, लीला और वसुंधरा महंगी और सस्ती साड़ियों को लेकर बहस कर बैठेंगी। पराग और हसमुख बीच-बचाव करेंगे। गौतम, प्रार्थना को परेशान करने की कोशिश करेगा तभी अंश बीच में आकर उसे रोक लेगा। गौतम, अंश को दोषी ठहराएगा और कहेगा कि वो प्रार्थना को लंदन ले जाएगा। इधर, राही राघव और अनुपमा पर नजर रखने की ठान लेगी। आगे आप देखेंकि, राघव कोठारी हवेली में घुसने से हिचकिचाएगा, लेकिन अनुपमा उसे हिम्मत देगी और कहेगी कि वह कोई अपराधी नहीं है।
मोटी बा फंक्शन शुरू करने की घोषणा करेगी। अनुपमा राघव के साथ पहुंचेगी, तभी महिलाएं राघव के बारे में सवाल पूछेंगी। अनुपमा साफ कहेगी कि राघव दोषी नहीं है क्योंकि पंखुड़ी ज़िंदा है। इधर, माही और राही को साथ देखकर ख्याति और अनुपमा खुश होंगे। अनुपमा, ख्याति से कहेगी कि यदि माही और राही से कोई गलती हुई हो तो उन्हें माफ कर दे तभी ख्याति कहेगी कि अब वे दोनों उसकी बेटियां हैं। माही, आर्यन को मेहंदी लगाने के लिए चैलेंज करेगी। मेहंदी का फंक्शन शुरू होता है और कोठारी-शाह परिवार खुशी से नाचते हैं। राही और प्रेम अपनी-अपनी चुनौतियाँ पूरी करते हैं।
फंक्शन के बीच गौतम बताएगा की प्रार्थना ने उसे तलाक के कागज भेजे हैं। ये सुनते ही मोटी बा गुस्से में आ जाएगी और प्रार्थना पर बरसना शुरू कर देगी। इतना ही नहीं वो अनुपमा पर तलाक के लिए उकसाने का आरोप भी लगाएगी। अनुपमा कहेगी कि उसने सिर्फ प्रार्थना का साथ दिया क्योंकि कोठारी परिवार उसकी बात नहीं सुन रहा था। प्रार्थना कहेगी कि उसने कई बार समझाया कि वह गौतम के साथ नहीं रहना चाहती, लेकिन किसी ने उसे नहीं समझा, इसलिए अब वह तलाक ले रही है। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।