Heri Pheri 3: ‘हेरी फेरी 3’ में नजर नहीं आएंगे ‘बाबू राव’, एक्टर ने लिया फिल्म से बाहर होने का फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह

Heri Pheri 3: 'हेरी फेरी 3' में नजर नहीं आएंगे 'बाबू राव', एक्टर ने लिया फिल्म से बाहर होने का फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 07:18 AM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 07:18 AM IST

Heri Pheri 3/Image Credit: bollywoodhungama

HIGHLIGHTS
  • 'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल
  • 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेज चल रहे थे
  • परेश रावल का किरदार 'बाबू राव' फिल्म का सबसे अहम हिस्सा रहा है

Heri Pheri 3: फिल्म ‘हेरा फेरी’ के फैंस के लिए एक बड़ी और चौंका देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि, फिल्म में ‘बाबू राव’ का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है। इसके पीछे का कारण मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंसेज बताया जा रहा है। परेश रावल ने इस खबर को कंफर्म भी किया है।

Read More: YouTuber Armaan Malik: खतरे में यूट्यूबर अरमान मलिक का परिवार! मांगी पिस्तौल रखने की इजाजत, वीडियो पोस्ट कर की ये अपील 

क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते परेश ने लिया फैसला

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हेरा फेरी 3’ के मेकर्स और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेज चल रहे थे, जिसके बाद उन्होने फिल्म से बाहर निकलने का मुश्किल फैसला लिया है। परेश रावल ने कहा कि, ‘हां, ये सच है। मैं अब हेरा फेरी 3 में काम नहीं करूंगा।’ बता दें कि, परेश रावल का किरदार ‘बाबू राव’ फिल्म का सबसे अहम हिस्सा रहा है। दोनों पार्ट्स में ‘बाबू राव’ यानि परेश रावल ने दर्शकों को खूब हंसाया है और तो और आज के समय में उनके डॉयलोग्स पर खूब मीम्स भी बनते है। ऐसे में उनके फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर साबित हो रही है। हालांकि, इंडस्ट्री में कई लोगों का मानना है कि परेश रावल वापस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं।

परेश ने ‘बाबू राव’ के किरदार को बताया था ‘गले का फंदा’ 

बता दें कि, कुछ समय पहले एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने बाबू राव के किरदार पर बात करते हुए उसे ‘गले का फंदा’  बताया था। परेश ने कहा था कि, वो अपने सबसे पॉपुलर किरदार से मुक्ति चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने कई फिल्ममेकर से बात की है, मगर उन्हें इस किरदार से पीछा छुड़ाने का मौका नहीं मिल पाया। वहीं, अब परेश के फिल्म से बाहर होने के फासले से फैंस काफी उदास हो गए हैं। अब देखना यो होगा कि, कौन सा एक्टर ‘बाबू राव’ के करिदार के लिए फिट बैठेगा, और क्या उसे वो प्यार मिल पाएगा जो परेश रावल के लिए था।

Read More: Saif Ali Khan: सैफ अली खान का पाक से कनेक्शन! CEPI कर सकती है इन तीन प्रॉपर्टियों पर कब्जा, करोड़ों की संपत्तियों का हुआ खुलासा 

अभी शुरू नहीं हुई है ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग 

फिलहाल, ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। हालांकि, सका एक मुहूर्त शूट हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इसकी स्क्रिप्ट पर काम किया है। पिछले दो सीजन की तरह अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी अपने किरदार ‘राजू’ और ‘श्याम’ को निभाते नजर आएंगे।