Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के दूसरे सीजन देखकर भड़के दर्शक, बता दिया इस सीरियल का कॉपी

"क्योंकि सास भी कभी बहू थी" के दूसरे सीजन देखकर भड़के दर्शक, Question raised on the second season of "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi" - Is it becoming 'Anupama Part 2'!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के दूसरे सीजन देखकर भड़के दर्शक, बता दिया इस सीरियल का कॉपी

/ Image Source: Filmibeat

Modified Date: September 4, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: September 4, 2025 8:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कहानी में नए किरदारों के साथ ‘अनुपमा’ जैसा प्लॉट दिखा।
  • दर्शक मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं।
  • पहला एपिसोड बहुत इमोशनल था।

मुंबई: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड काफी इंप्रेसिव रहा और दर्शकों को एक बार फिर 90’s के दौर की याद दिला गया।। इस एपिसोड ने पुराने दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव बनाया। हालांकि, जैसे-जैसे सीरियल की कहानी ने गति पकड़ी, दर्शकों का उत्साह धीरे-धीरे ठंडा पड़ने लगा। शो में नए किरदारों की एंट्री और प्लॉट ट्विस्ट देखकर कई दर्शकों को यह महसूस हुआ कि यह शो लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ से काफी मिलता-जुलता है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कहानी को लेकर नाराजगी जताई और शो के मेकर्स पर ‘अनुपमा’ की नकल करने का आरोप लगाया। कुछ ने तो इसे सीधा-सीधा कॉपी पेस्ट बता दिया। दर्शक शो को लेकर अपनी निराशा खुले तौर पर ज़ाहिर कर रहे हैं और मेकर्स को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

टेलीविजन के इतिहास में बनाई अनोखी पहचान

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 90 के दशक का मशहूर और दिलों को छू जाने वाला धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक अनोखी पहचान बनाई थी। इस शो ने सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन ही नहीं किया, बल्कि उनके दिलों में गहरी भावनात्मक जगह भी बना ली थी। हर घर में यह सीरियल एक भावना बन चुका था, जिसे भुला पाना आज भी मुश्किल है। जब एकता कपूर ने इस शो के सीजन 2 की घोषणा की, तो जैसे पुराने समय की मधुर यादें एक बार फिर ताजा हो उठीं। लोग फिर से टीवी स्क्रीन के सामने अपने परिवार के साथ बैठने लगे, जैसे 25 साल पहले बैठा करते थे। 29 जुलाई को जब शो का पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ, तो भावनाओं का सैलाब सा उमड़ पड़ा। कई दर्शकों की आंखें नम हो गईं, और लगा कि जैसे समय ने एक चक्र पूरा कर लिया हो। यह शुरुआत इतनी प्रभावशाली थी कि लगा, शो दोबारा इतिहास रचने जा रहा है। लेकिन अफसोस, यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी।

Read More: Zayn Khan Sexy Video: आमिर खान की भतीजी जेन खान ने डीप नेक टॉप पहनकर बनाया वीडियो, झूकते ही दिखने लगा सब कुछ, सेक्सी वीडियो हो जाएंगे दीवाने

‘कहानी में कोई नयापन नहीं’

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिरता गया। कहानी में वो नयापन नहीं था, जिसकी दर्शकों को उम्मीद थी। शो की स्क्रिप्ट, किरदारों की कहानी और भावनात्मक मोड़ कुछ-कुछ टीवी के एक और लोकप्रिय धारावाहिक ‘अनुपमा’ से मेल खाते नजर आने लगे। मिहिर विरानी (अमर उपाध्याय) का ऑफिस में तलाकशुदा महिला नोइना (बरखा बिष्ट) से मिलना और धीरे-धीरे उनकी ओर आकर्षित होना, अनुपमा की कहानी की याद दिलाने लगा। अनुपमा में भी ऑफिस रोमांस की शुरुआत कुछ इसी अंदाज में हुई थी, जहां वनराज और काव्या का रिश्ता काम के दौरान पनपा था। इसी तरह मिहिर का बदला हुआ व्यवहार, उसका एटीट्यूड और उसके बोलने का तरीका भी दर्शकों को वनराज जैसा लगने लगा है।

 ⁠

Read More: ‘Param Sundari’ Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘परम सुंदरी’ का जादू, कलेक्शन में आई ताबड़तोड़ गिरावट, सामने आई ये बड़ी वजह

 टीआरपी में गिरावट

इस वजह से ही शायद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां ‘अनुपमा’ अब भी 2.3 की शानदार रेटिंग के साथ नंबर वन बना हुआ है, वहीं क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का दूसरा सीजन पिछली हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया। अगर यही स्थिति बनी रही, और दर्शकों को नई कहानी की बजाय पुराने शोज की छाया ही देखने को मिलती रही, तो वो दिन दूर नहीं जब ये सीरियल भी बाकी सीरियल्स की तरह टीआरपी की दौड़ से बाहर हो जाएगा और बंद करना पड़ेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।