Udne Ki Aasha Written Update 16 April 2025: खत्म हुआ देशमुख परिवार का इंतजार, शोरूम की ओपनिंग करने जा रहे तेजस-रोशनी |

Udne Ki Aasha Written Update 16 April 2025: खत्म हुआ देशमुख परिवार का इंतजार, शोरूम की ओपनिंग करने जा रहे तेजस-रोशनी

Udne Ki Aasha Written Update 16 April 2025: खत्म हुआ देशमुख परिवार का इंतजार, शोरूम की ओपनिंग करने जा रहे तेजस-रोशनी

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 02:42 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 2:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एसी के बिल पर पहुंचेगी बेडरूम की लड़ाई
  • तेजस के शोरूम का आज होगा उद्घाटन
  • शोरूम में शानदार एंट्री लेगा तेजस

Udne Ki Aasha Written Update 16 April 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ इन दिनों अपने नए-नए ट्वीस्ट के चलते अभी टीआरपी में नंबर 1 पर चल रही है। सीरीयल में अभी बेडरूम की लड़ाई देखने को मिल रही है।  एपिसोड की शुरुआत सायली से होगी जो तेजस के कमरे में आरामदायक बिस्तर के जगह अपनी चटाई पर सोना पसंद करेगी। और फिर दोनों बहुत शांति से एक साथ सोते हैं।

Read More: TMKOC Big Update: ‘दयाबेन’ की वापसी पर असित मोदी ने लगाई मुहर! कहा – ‘जल्द ही उनसे मिलने..’

इधर, तेजस डाइनिंग हॉल में फर्श पर सोना और पूरी रात बिताना बेहद मुश्किल होगा। वो रोशनी से शिकायत करेहा कि, सचिन अगर उसके कमरे का इस्तेमाल करेगा तो वो एसी का बिल नहीं देगा। इसी बीच रोशनी तेजश को समझाएगी की परिवार के साथ रहना कितना ज़रूरी है। जिसके बाद वो शांत हो जाएगा, लेकिन उसे डाइनिंग हॉल में नींद नही आएगी।  अगली सुबह, तेजस रेणुका से शिकायत करता है कि वह डाइनिंग हॉल में सो नहीं पाया। अपनी माँ का ध्यान आकर्षित करने के लिए, तेजस अपनी समस्याएं बताएगा और उनसे कमरा वापस करने के लिए कहेगा।

Read More: Manikarnika Ghat Viral Video: रील के चक्कर में जान से खिलवाड़, फेमस होने के लिए गंगा नदी में कर रही की ये काम, तभी… देखें वीडियो

तेजस कहेगा कि, अगर वो कमरे में ठीक से नहीं सोएगा, तो उसे काम में भी थकान महसूस होगी। वह अपने काम को किसी भी चीज से ज़्यादा प्रायोरिटी देता है। रेणुका को रोशनी के लिए भी बुरा लगेगा कि वो एक अमीर परिवार की बेटी होकर डाइनिंग हॉल में फर्श पर सो रही है। रात को सो नहीं पाने के लिए तेजस को बहुत नींद आएगी लेकिन परेश तेजस के लिए कोई सिंपती नहीं जताएगा।

Read More: Latest Movie and OTT Release: 18 अप्रैल को मिलेगा एंटरटेनमेंट का फूल डोज.. सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और सीरीज 

तेजस अपने शोरूम का उद्घाटन करने के लिए किसी स्टार या अभिनेता को बुलाने की सोचेगा, लेकिन परेश और सचिन को उसका ये आइडिया पसंद नहीं आएगा। रोशनी अपने पति के साथ हामी भरती है। तभी सायली सुझाव देगी की दुकान की ओपनिंग के लिए किसी ऐसे को बुलाया जाए जो तेजस के बिजनेस के बारे में जानता हो। आगे आप देखेंगे की आखिरकार वह दिन आ जाएगा जब तेजस और रोशनी अपने शोरूम का उद्घाटन करेंगे। हर कोई  की कोशिश और मेहनत की तारीफ करेगा।

Read More: Jaat Controversy: विवादों में घिरी सनी देओल की फिल्म ‘जाट’, सड़कों पर उतरा ईसाई समाज, 48 घंटो का दिया अल्टीमेटम 

परेश देखता है कि तेजस वहाँ नहीं है। वह शोरूम में शानदार एंट्री लेना चाहता है। इसी बीच परेश को सायली के लिए बुरा फील होता है क्योंकि वो रेणुका के बुरे व्यवहार के कारण फैंमिली फंक्शन में अपनी माँ को नहीं बुला पाती है। इधर, तेजस को उस रॉकिंग चेयर पर बैठने का मौका मिलता है जिसका वह इतने दिनों से इंतज़ार कर रहा था। वह खुद पर गर्व महसूस करेगा और कुर्सी की ओर बढ़ेगा। यहीं आज का एपिसोड खत्न हो जाएगा।