Latest Movie and OTT Release: 18 अप्रैल को मिलेगा एंटरटेनमेंट का फूल डोज.. सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और सीरीज

Latest Movie and OTT Release: 18 अप्रैल को मिलेगा एंटरटेनमेंट का फूल डोज.. सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और सीरीज

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 10:12 AM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 10:13 AM IST

Latest Movie and OTT Release/ Image source: @akshaykumar

HIGHLIGHTS
  • शुक्रवार को 6 फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही
  • केसरी 2, खौफ, लॉगआउट, डेविड, लॉ एंड ऑर्डर: ऑर्गनाइज्ड क्राइम, ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर होगी रिलीज

Latest Movie and OTT Release: बिजी लाइफस्टाइल में मूड फ्रेश करने का एक तरीका फिल्में और वेब सीरीज भी है। कोरोनाकाल के बाद से सिनेमाघरों से ज्यादा लोगों का रूझान ओटीटी की तरफ बढ़ा है। ऐसे में बात करें इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म की तो 6 फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में..

Read More: TMKOC Big Update: ‘दयाबेन’ की वापसी पर असित मोदी ने लगाई मुहर! कहा – ‘जल्द ही उनसे मिलने..’

Latest Movie and OTT Release

(Kesari 2 Release Date)

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक ब्रिटिश साम्राज्य के शासन के दौरान जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है।

डेविड (David Release Date)

‘डेविड’ एक मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म है। फिल्म में लिजोमोल जोस, विजयराघवन और सैजू कुरुप ने बेहतरीन काम किया है। ये फिल्म 18 अप्रैल के दिन ZEE5 पर रिलीज होगी।

Read More: Jewel Thief Trailer Out: चोर और अंडरवर्ल्ड डॉन के बीच होगा क्लैश, सैफ अली खान की नई वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज 

(Khauf Release Date)

प्राइम वीडियो पर ‘खौफ’ नाम की साइकोलॉजिकल हॉरर वेब सीरीज रिलीज हाेने वाली है, जो दिल्ली के गर्ल्‍स हॉस्‍टल की कहानी पर है।

ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर (Oklahoma City Bombing: American Terror)

ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो 18 अप्रैल के दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। बता दें कि, फिल्म अल्फ्रेड पी मुर्रा फेडरल बिल्डिंग में हुए आतंकवादी ट्रक बम ब्लास्ट पर बनी है।

Read More: Madhuri Dixit : ये हैं माधुरी दीक्षित के जीवन से जुड़े अनसुने किस्से, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

लॉगआउट (Logout Release Date)

‘लॉगआउट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें बाबिल खान ने प्रत्यूष दुआ का रोल प्ले किया है। प्रत्यूष एक 26 साल का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, जिसके 10 मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं। प्रत्यूष की कहानी 18 अप्रैल से जी5 पर देख सकते हैं।

लॉ एंड ऑर्डर: ऑर्गनाइज्ड क्राइम (Law & Order: Organised Crime Release Date)

जियोहॉटस्टार पर ‘लॉ एंड ऑर्डर: ऑर्गनाइज्ड क्राइम’ का पांचवा सीजन रिलीज होने वाला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।