Udne Ki Aasha Written Update 26 February 2025| Photo Credit: hotstar
Udne Ki Aasha Written Update 26 February 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ इन दिनों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचे हुआ है। शो काफी टाइम से टीआरपी की रेस में टॉप 5 पर अपनी जगह बनाए हुए है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बहूभात की रस्म में रिया के मां-बाप सायली पर चोरी का इल्जाम लगाते हैं और उसे खूब अपमानित करते हैं। इतना ही नहीं उसके भाई दिलीप के गुंडईपन की बात का भी ताना मारते हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सायली की अपमान होता देख सचिन खुद को रोक नहीं पाएगा और जॉय के साथ उसकी बहस हो जाएगी।
सचिन जॉय को थप्पड़ मारने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है। इसी समय वहां सचिन और रिया आ जाते हैं और सचिन और जॉय के बीच हो रही बहस देख लेते हैं। दोनों सचिन की लापरवाही देखकर पूरी तरह हैरान हो जाते हैं। रिया को यकीन नहीं होता कि सचिन उसके पिता को इस तरह से मार सकता है और वह सचिन पर भड़क जाती है। सायली पर लगे इल्जाम को जानने के बाद भी रिया सचिन को माफ नहीं करती है और अपने ससुराल वालों के साथ वापस नहीं आने का फैसला लेगी।
आकाश को परेश कहता कहता है कि, वे अपनी पत्नी के साथ खड़े रहे और उसे मना कर घर वापस ला ले। इधर, रोशनी और शिखा इस पल का इंतजार कर रहे थे और सचिन कोी गलती करे। बहूभात में हुए तमाशे को देखकर वे दोनों मुस्कुराने लगते हैं। वापसी के समय घर लौटते समय सचिन बीच रास्ते में कार रोककर कुछ मिनट पहले हुई घटना पर बात करता है। वो कहता है कि, अपनी पत्नी के लिए किसी भी अपमानजनक शब्द को बर्दाश्त नहीं कर सकता, जो हमेशा मासूम रहती है।
इस पूरे मामले के चलते रेणुका परेशान हो दाती है और सचिन और सायली को फंक्शन खराब करने के लिए दोषी ठहराती है। इधर परेश को पता होता है कि, आकाश और रिया घर नहीं आने वाले हैं। लेकिन तभी फोन पर आकाश परेश को बताता है कि वो घर वापस आने की प्लानिंग कर रहे हैं। आकाश रिया के गुस्से को शांत करने की कोशिश करता है लेकिन वो अपने पिता की बेज्जती वाला पल नहीं भूल पाती। आकाश रिया से पूछता है कि क्या वह देशमुख परिवार में वापस आना चाहती है या नहीं। रिया इस पर हा कह देती है।
इधर, सचिन और सायली बाहर खाना खाने के बाद घर लौटते हैं। उन दोनों को रेणुका रोकती है और उन्हें घर में आने से मना करती है। रेणुका अब दोनों को घर में नहीं आने देना चाहती। हालाँकि, परेश रेणुका के गुस्से को संभालने की कोशिश करता है, लेकिन वह अपने पति की एक भी बात नहीं सुनती और उन्हें घर के बाहर इंतज़ार करवाती है। यही एपिसोड खत्म हो जाएगा। सीरियल में आगे के ट्वीस्ट में आपको देखने मिलेगा कि, रेणुका तय करेगी कि जब तक आकाश घर में वापस नहीं आ जाता, वह कुछ भी नहीं खाएगी। उसके फैसले को तोड़ने के लिए परेश और सचिन भी साथ में उपवास करना शुरू कर देंगे।