YRKKH Written Update 21 June 2025: तलाक के पेपर में अरमान का साइन देख सुध-बुध गंवा बैठेगी अभिरा, मिटा देगी सुहाग की सारी निशानी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21st June 2025 Written Update: तलाक के पेपर में अरमान का साइन देख सुध-बुध गंवा बैठेगी अभिरा

YRKKH Written Update 21 June 2025: तलाक के पेपर में अरमान का साइन देख सुध-बुध गंवा बैठेगी अभिरा, मिटा देगी सुहाग की सारी निशानी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21st June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

Modified Date: June 21, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: June 21, 2025 11:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • तलाक के पेपर पर अरमान के साइन देख होश खो बैठेगी अभिरा
  • कियारा और कृष के बीच होगी बहस
  • अभिरा को टूटी हुई हालत में देखकर हैरान रह जाएंगे कावेरी और विद्या

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21st June 2025 Written Update: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज आप देखेंगे कि,  अरमान तलाक के पेपर पर साइन कर देगा, जिससे अभिरा को जोरदार सदमा लगेगा और वो सुध-बुध गंवा बैठेगी। आज की एपिसोड की शुरुआत कवेरी से होगी, उसे लगेगा की विद्या अभिरा को अरमान के लिए भड़का रही है। विद्या को पता है कि, अभिरा अब भी अरमान से जुड़ी हुई है। वह आज भी उसकी सिंदूर और चेन पहने हुए है। ये बात सुनकर अभिरा हैरान रह जाती है।

Read More: Anupama 21st June 2025 Written Update: अनुपमा से राही की तुलना करेगा ये शख्स, मीता के पार्लर में पाखी करेगी ऐसा कांड 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21st June 2025 Written Update

कियारा और कृष के बीच होगी बहस

इधर, तान्या अंशुमान की डायरी पढ़ लेगी, जिसमें उसे पता चलेगा कि अभिरा शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। अंशुमान उसे बताएगा कि वह सिर्फ अभिरा का दोस्त बनना चाहता है, लेकिन तान्या यह जानकर हैरान हो जाएगी। इधर, कियारा और कृष के बीच तान्या को बहकाने और चेस्ट लेने को लेकर बहस होगी। कियारा कहेगी कि उसे मनोज ने पैसे दिए हैं, पर कृष अहसान जताते हुए कहेगा कि वह मनोज को सैलरी देता है। दोनों में खूब बहस होगी। इसी बीच अभिरा का एक पार्सल पोद्दार हाउस आएगा, जिसे कृष खोलने वाला ही होगा की कियारा उसे रोक देगी।

 ⁠

तलाक के पेपर पर अरमान के साइन देख होश खो बैठेगी अभिरा

आगे आप देखेंगे कि, अंशुमान एक बिज़नेस डील की घोषणा करेगा, जिससे अभिरा, कावेरी और विद्या चौंक जाएंगे। रघु तलाक के पेपर अभिरा को देगा, जिन्हें देखकर वह और भी परेशान हो जाएगी। इधर, मायरा द्वारा गीतांजलि को माँ कहने पर अरमान नाराज़ हो जाएगा। वह सोचेगा है कि जब अभिरा को उसका पता मालूम है, तो वह उससे मिलने क्यों नहीं आई। इधर, अभिरा को अरमान से तलाक के कागज़ मिलते हैं, जिस पर अरमान ने साइन भी कर दिए होते हैं। अभिरा गुस्से में चीजें तोड़ने लगेगी।

अरमान के लिए अंगूठी सिलेक्ट करेगी मायरा

एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि, मायरा अपने पापा के लिए अंगूठी चुनेगी। दादू उसे अभिरा का लकी चार्म लौटाएंगे, जिससे अरमान इमोशनल हो जाएगा। उसे अभिरा से अधिकार जताने का पछतावा होता है। अभिरा, अरमान को याद करते हुए सपने में हँसने लगेगी। वह अंशुमान से कहेगी कि अब वह प्यार और रिश्तों से थक चुकी है। दोनों एकतरफा प्यार के बारे में बात करेंगे। पोद्दार हाउस में तान्या कृष को कुछ पेपर साइन करने को कहती है, लेकिन फिर खुद ही उन्हें फाड़ देती है। वो कहेगी कि वह बस कियारा को गलत साबित करना चाहती थी। कृष को शक होता है कि कियारा, तान्या को उसके खिलाफ भड़का रही है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21st June 2025 Written Update: अरमान की यादें मिटाने की कोशिश करेगी अभिरा

तान्या कृष को बताएगी कि अंशुमान, अभिरा से प्यार करता है। इधर, कावेरी और विद्या अभिरा को टूटी हुई हालत में देखकर हैरान रह जाएंगे। अंशुमान बताएगा कि अभिरा अरमान की यादें मिटाने की कोशिश कर रही थी, और थककर बेहोश हो गई है। यही एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि अरमान को मायरा से पता चलेगा की अब कावेरी, विद्या और अभिरा पोद्दार हाउस में नहीं रहते। वो अभिरा को एक और मौका देने की सोचेगा।

 


लेखक के बारे में