IBC24 Shakti Samman 2024 : IBC24 के ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुई भारती वर्मा, छॉलीवुड की इकलौती है फीमेल फिल्म मेकर, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने दिया अवॉर्ड
IBC24 Shakti Samman 2024 : इस कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रही है।

IBC24 Shakti Samman 2024
IBC24 Shakti Samman 2024 : रायपुर। IBC24 ने सामाजिक सरोकार को हमेशा से प्रमुखता दी है। इसी कड़ी में IBC24 द्वारा राजधानी रायपुर में 5 अप्रैल को शक्ति सम्मान का आयोजन किया रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी शामिल होंगी। बता दें कि इस कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रही है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से फिल्ममेकर भारती वर्मा को इस सम्मान से नवाजा गया है। बता दें कि भारती वर्मा छॉलीवुड की इकलौती फीमेल फिल्ममेकर है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों की निर्माता, निर्देशक, लेखिका के रूप में सक्रिय है। जीरो बनही हीरो, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं जैसी सुपरहिट फिल्मों का भी रही है। तो वहीं गरीब बचें के लिए जीवेश फाउंडेशन की शुरुआत भी की। मल्टीटास्किंग एबिलिटी से प्रेरणास्रोत बनीं।