Attitude Shayari in hindi: Read New Attitude sms, quotes, shayari in hindi
Attitude Shayari in hindi: मनोवृत्ति स्वयं को आगे बढ़ाने के एक तरीके से कहीं अधिक है; यह जीवन जीने का एक तरीका है, किसी के व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है, और सशक्तिकरण का स्रोत है।
एटीट्यूड शायरी, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास की काव्यात्मक अभिव्यक्ति, हमारे भीतर की अटूट भावना के दर्पण के रूप में कार्य करती है। इस लेख में, हम एटीट्यूड शायरी के मनोरम क्षेत्र में उतरते हैं, इस अभिव्यंजक कला रूप के सार, प्रेरित करने की इसकी क्षमता और उन लोगों के साथ इसकी प्रतिध्वनि को उजागर करते हैं जो जीवन को एक अटूट दृष्टिकोण के साथ अपनाते हैं।
Attitude Shayari in hindi
- जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा। - दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है,
मुझे जिंदगी में वही मुकाम हासिल करना है। - हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं ! - हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के
दिए संस्कार हैं। - सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं - नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी
को शहद।
Attitude quotes in hindi
- मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में ! - जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके! - इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो। - आर पार की खेलेंगे भाई, जीतेगा वही
जो मर्द होगा, और घाव ऐसी जगह
मारेंगे की उठने बैठने में भी दर्द होगा। - यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को ! - खौफ तो आवारा कुत्ते भी
मचाते हैं पर दहशत हमेशा
शेर की ही रहती है।
Attitude sms in hindi
- शान से जीने का शौक है,
वो तो हम जियेंगे
बस तू अपने आप को संभाल
हम तो यूहीँ चमकते रहेंगे - खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.! - मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो ! - मत उलझना हमसे हम दिखने में
सीधे है पर हरकते हमारी तुम्हारी
औकात से भी बाहर है.!! - अपना #Status खुद बनाने का उसूल है हमारा,
क्योंकि शेर का झूठा शिकार तो कुत्ते भी चाटते हैं। - जो मेरा नही है उसे मैं लेता
नही, और जो मेरा है उसे मैं
छोड़ता नही। - मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ ! - बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्युँकि
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही।

Facebook



