Viral Video: चलती बस में युवक ने की छेड़खानी, चुपके से वीडियो बनाकर जांबाज़ युवती ने जड़ा थप्पड़…वीडियो वायरल
Viral Video: इस घटना का लड़की द्वारा पहले चुपचाप वीडियो बनाया जाता है फिर लड़की शख्स को मुक्का मारना शुरू कर देती है।
- सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल
- बस में बगल में बैठी हुई लड़की से छेड़खानी
- लड़की ने शख्स को बस में ही पीटा
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियों में देखा जा रहा है कि बस की सीट पर एक युवक और एक लड़की एक दूसरे के बगल वाली सीट पर बैठें हैं। कुछ देर बार शख्स बगल में बैठी हुई लड़की के हाथ को छूते हुए उपर सीने को अपना हाथ बढ़ाता है। जाहिर है कि शख्स गंदी हरकत करने के इरादे से ऐसा करता है।
इस घटना का लड़की द्वारा पहले चुपचाप वीडियो बनाया जाता है फिर लड़की शख्स को मुक्का मारना शुरू कर देती है। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट्स यूजर कर रहे हैं।
इलियास नामक यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया वीडियो
Viral Video, यह घटना केरल की बताई जा रही है। इस वीडियो को केरल पुलिस को टैग करते हुए इलियास नामक यूजर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘केरल कट्टाकड़ा जहाँ एक महिला बस में सफर कर रही थी, तभी पास में बैठे एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की जांबाज़ युवती ने हिम्मत दिखाते हुए उस व्यक्ति का वीडियो बना लिया और तुरंत उसे थप्पड़ जड़ दिए। कृपया इस घटना का संज्ञान लेकर आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाए।

Facebook



