Kondagaon News: महान विभूतियों के अपमान पर नाराज हुआ सर्व आदिवासी समाज, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, एकतरफा कार्रवाई पर जताया विरोध

Kondagaon News: सामाजिक पदाधिकारी का आरोप है कि, छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी समुदायों के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं परंपरागत पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है

Kondagaon News: महान विभूतियों के अपमान पर नाराज हुआ सर्व आदिवासी समाज, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, एकतरफा कार्रवाई पर जताया विरोध

Kondagaon News, image source: ibc24


Reported By: Anjay Yadav,
Modified Date: November 6, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: November 6, 2025 8:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राज्य की महान विभूतियों का लगातार अपमान
  • अपमान और मूर्तियों की तोड़फोड़ जैसी घटनाएं हो रही
  • अधिकारियों एवं आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

कोंडागांव: Kondagaon News, आज जिला मुख्यालय कोण्डागांव में सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के जिलाध्यक्ष भंगाराम सोरी के नेतृत्व में यह ज्ञापन कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को सौंपा गया।

सामाजिक पदाधिकारी का आरोप है कि, छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी समुदायों के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं परंपरागत पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। वहीं राज्य की महान विभूतियों का लगातार अपमान और मूर्तियों की तोड़फोड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति खंडित

सर्व आदिवासी समाज ने उल्लेख किया कि शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति बसना में तथा वीर गुंडाधुर धुरवा की मूर्ति जगदलपुर में खंडित की गई, परंतु आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर, मूलनिवासी समाज द्वारा विरोध दर्ज कराने पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करता है। समाज ने इसे दोयम दर्जे का भेदभावपूर्ण रवैया बताते हुए घोर आपत्ति जताई है। समाज ने कहा है कि प्रवासी समुदायों द्वारा बनाए गए ट्रस्टों के माध्यम से मूलनिवासियों को हाशिए पर धकेला जा रहा है।

 ⁠

अधिकारियों एवं आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे भेदभावपूर्ण कार्यों में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों एवं आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। समाज ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो राज्यभर में जनआक्रोश फैल सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com