BTS ग्रुप ने किया Jeda nasha भारतीय गाने पर डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो …देखें
साउथ कोरियन बैंड BTS के सभी स्टार्स हिंदी गाने जेड़ा नशा में नाचते हुए दिख रहे हैं
BTS jeda nasha dance video
Bts Viral video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें कि साउथ कोरियन बैंड BTS के सभी स्टार्स हिंदी गाने जेड़ा नशा में नाचते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में इनती एग्जैंक्ट सिंक्रोनाइजेशन है कि आप नहीं कह पाएंगे कि इसे इडिट किया गया हैं लेकिन हकीकत कुछ और हैं। इस वीडियो को इडित करने के बादे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में BTS ग्रुप के सारे मेंबर दिखाई दे रहे हैं। जानकारों की माने तो यह वीडियो को BTS ग्रुप के प्रैक्टिस का वीडियो हैं जिसमें वे अपने शो पर्फॉर्मेंस के लिए इन साइड रिहर्सल कर रहे थे। वीडियो पहले दूसरे गाने के साथ वायरल हुआ था लेकिन बाद में इसे हिंदुस्तानी गाने जेड़ा नशा के साथ इडिट करके सोशल मीडिया पर डाल दिया गया ।
View this post on Instagram
वीडियो को क्वालिटीपोस्ट नाम के इंस्टाग्राम पेज के द्वारा शेयर किया गया हैं। जिसमें अभी तक 78 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। यूजर्से के कमेंट की वीडियो में भरमार देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये वीडियो में सब को क्यू रेकमंड कर रही हूं लेकिन देेशी इ़डिट के साथ ये वीडियो कमाल हैं।

Facebook



