Kinnar Viral Video: चलती ट्रेन में लड़के और किन्नर का वीडियो वायरल, जिसे देखकर हर कोई बोला… ‘ये भाई का तो लेवल ही अलग है!’ इंटरनेट पर मचा धमाल
Kinnar Viral Video: चलती ट्रेन में लड़के और किन्नर का वीडियो वायरल, जिसे देखकर हर कोई बोला... ‘ये भाई का तो लेवल ही अलग है!’ इंटरनेट पर मचा धमाल
Kinnar Viral Video/Image Source: IBC24
- मुंबई लोकल में मज़ेदार दृश्य
- लड़के ने खुद ही पैसे दे दिए किन्नर को
- रिएक्शन देख इंटरनेट हुआ हिला
Kinnar Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोगों की हिम्मत और कॉन्फिडेंस देखने को मिलता है। लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर ऐसा वीडियो आया है जिसने सभी की हँसी और तारीफ दोनों बटोर ली। यह वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है जिसमें एक युवक और किन्नर के बीच मजेदार और मासूमाना इंटरैक्शन कैमरे में कैद हुआ है।
किन्नर और युवक की मासूमीय भरी क्लास (Mumbai viral video)
Kinnar Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक किन्नर युवक से पैसे मांगने आती है युवक न तो घबराता है और न ही मना करता है। बल्कि बड़े ही मजाकिया अंदाज में वह खुद ही किन्नर के सामने हाथ फैला देता है और कहता है “गर्लफ्रेंड को चॉकलेट खिलानी है 20 रुपये दो ना।” आम तौर पर लोग इस तरह के मोमेंट्स में शर्म महसूस करते हैं या मना कर देते हैं लेकिन इस बार मामला पूरी तरह उल्टा हो गया। किन्नर ने युवक की बात पर बुरा मानने की बजाय मुस्कुराते हुए उसके हाथ में पैसे रख दिए। इस मासूम और मजेदार पल को देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर तहलका (Mumbai Local Train Video)
Kinnar Viral Video: वीडियो को इंस्टाग्राम पर @oosharmajii अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे लगभग 6 करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि 40 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा, हजारों लोग इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कभी-कभी मासूम ह्यूमर और आत्मविश्वास ही सबसे ज्यादा वायरल होते हैं।
यह भी पढ़ें
- ‘PM मोदी मुझसे ज्यादा खुश नहीं हैं’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया खुलासा, कहा- मेरे रिश्ते हैं अच्छे, लेकिन…
- खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए युवक-युवती, चलती ट्रेन के अपर बर्थ में बना रहे थे संबंध, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
- छत्तीसगढ़ के इस जिले में 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित.. स्कूल बंद रहने से इन बच्चों की मौज, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Facebook


