मध्यप्रदेश : भोपाल में महिला ने प्रेमी संग झील में कूदकर आत्महत्या की

मध्यप्रदेश : भोपाल में महिला ने प्रेमी संग झील में कूदकर आत्महत्या की

मध्यप्रदेश : भोपाल में महिला ने प्रेमी संग झील में कूदकर आत्महत्या की
Modified Date: July 24, 2024 / 06:21 pm IST
Published Date: July 24, 2024 6:21 pm IST

भोपाल, 24 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के भोपाल में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ यहां बड़ी झील में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

श्यामला हिल्स थाने के प्रभारी रामविलास विमल ने बताया कि सुबह टहलने वाले कुछ लोगों ने शवों को झील में तैरते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि महिला की पहचान प्रिया साहू (25) और उसके प्रेमी उपेंद्र सोनी (35) के रूप में हुई है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पास में एक स्कूटर भी खड़ा मिला।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, साहू के पति की जनवरी में मौत हो गयी थी, जिसके बाद वह सतना के रहने वाले सोनी के साथ रहने लगी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति के इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में