Yuzvendra Chahal Instagram Post: ‘मां कसम खाओ नहीं पलटोगे’… और फिर डिलीट कर दिया पोस्ट, चहल का था धनश्री पर निशाना?
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पतियों से गुज़ारा भत्ता नहीं मांग सकतीं। पोस्ट कुछ ही देर में डिलीट कर दी गई... आइये जानते हैं पूरा मामला नीचे।
Image Source : INSTAGRAM / YUZI_CHAHAL23
- चहल ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर उदय मज़ाक।
- पोस्ट ने सोशल मीडिया पर वायरल होकर बहस छेड़ दी।
- चहल और धनश्री का हाई-प्रोफाइल तलाक सेटलमेंट भी चर्चा का हिस्सा बना।
Yuzvendra Chahal Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय सोशल मीडिया की दुनिया में सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनकी चर्चा लेग स्पिन के बजाय इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर है। चहल ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पतियों से गुज़ारा भत्ता नहीं मांग सकतीं। हालांकि कुछ ही मिनटों में उन्होंने ये स्टोरी डिलीट कर दी लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।
दरअसल भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल चहल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा था, ‘आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पतियों से गुजारा भत्ता नहीं मांग सकतीं।’ इस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने एक कैप्शन जोड़ा, ‘मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस फैसले से।’ हालांकि ये पोस्ट कुछ ही देर में डिलीट कर दी गई, लेकिन ये कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई।
क्या ये पोस्ट धनश्री के लिए था?
चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा की हाई-प्रोफाइल लव-स्टोरी और ब्रेकअप के बाद ये पोस्ट फैंस और मीडिया के लिए चर्चा का नया विषय बन गया। लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट और चहल के पुराने रिलेशनशिप को जोड़कर बहस कर रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि ये एक सावधान कटाक्ष था, जबकि कुछ लोग इसे केवल कानूनी फैसले का समर्थन मान रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मीम्स भर भर के शेयर किये जा रहे हैं।
तलाक और हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप की कहानी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। दोनों की शादी मीडिया में एक चर्चा का विषय बनी थी। लेकिन मार्च 2025 में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने तलाक ले लिया था जिसके बाद उनका रिलेशनशिप ऑफिशियल तौर पर खत्म हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक का सेटलमेंट लगभग ₹4 करोड़ का था। हालांकि दोनों में से किसी ने इस राशि की पुष्टि अभी तक नहीं की। इस हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप के बाद से ही फैंस और पैपराजी उनकी हर सोशल मीडिया मूव को लेकर नजर बनाए हुए हैं।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



