मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीट पर मतदान जारी

मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीट पर मतदान जारी

मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीट पर मतदान जारी
Modified Date: May 7, 2024 / 09:17 am IST
Published Date: May 7, 2024 9:17 am IST

भोपाल, सात मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से नौ सीट पर मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए बनाए गए कुल 20,456 केंद्रों में से 1,043 का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

तीसरे चरण के लिए नौ महिलाओं समेत कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार हैं, जबकि भिंड में सबसे कम सात उम्मीदवार हैं।

 ⁠

प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह शामिल हैं।

कुल मिलाकर 1.77 करोड़ मतदाता मुरैना, भिंड (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ रहे 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

बैतूल (एसटी के लिए सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान पहले 26 अप्रैल को होना था, लेकिन एक उम्मीदवार के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

भाषा दिमो खारी

खारी


लेखक के बारे में