“प्रेम ही हम सभी का आधार”, कुत्ते और गुब्बारे बेचने वाले बच्चे के बीच अद्भुत प्यार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
dog love video social media : सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो वायरल होते है। कुछ वीडियो ऐसे होते है जो जाति,समाज और धर्म के भेदभाव को त्यागते हुए प्रेमभाव की भावना जाग्रत करते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला। सड़कों पर गाड़ियों के पीछे-पीछे दौड़-दौड़कर गुब्बारे बेचने वाले बच्चे और कार में बैठे एक कुत्ते के बीच प्यार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार, 9 अगस्त को पोस्ट किया है। यह शानदार वीडियो कई यूजर्स को खुशी से मुस्कुराने और कुछ यूजर्स की भावुक होकर आंखें नम करने का काम कर रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
प्रेम ही हम सभी का आधार है,
ऊँच-नीच, भेद-भाव, आदि तो सिखा दिया जाता है… pic.twitter.com/hdUgZHSb6A— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 9, 2022
dog love video social media : इस वायरल वीडियो के साथ दीपांशु काबरा ने पोस्ट में कैप्शन लिखा है, प्रेम ही हम सभी का आधार है, ऊंच-नीच, भेद-भाव, आदि तो सिखा दिया जाता है.. । वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पालतू कुत्ता कार की पिछली सीट पर बैठा है। वहीं, गुब्बारे बेचने वाले छोटे बच्चे कार के बाहर खड़े होकर खिड़की से कुत्ते के साथ खेल रहे हैं और उसे दुलार रहे हैं। बाहर एक और बच्चा खड़ा है, जो इस दृश्य को देखकर बेहद खुश हो रहा है। कुत्ता भी बच्चों के साथ खेल का आनंद ले रहा है। वह उन दोनों बच्चों तक पहुंचने की कोशिश भी कर रहा है। उनके साथ खेलने के लिए पंजा बढ़ाता है। एक बच्चा कुत्ते के गाल को चूमता है तो कुत्ता भी मुंह आगे बढ़ाकर उसके गाल पर किस करता दिख रहा है। कुत्ते और दोनों बच्चे के चेहरे के हावभाव और मुस्कान बता रहे हैं कि दोनों इस पल का आनंद ले रहे हैं।

Facebook



