मप्र की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान |

मप्र की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान

मप्र की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 06:07 PM IST, Published Date : May 9, 2024/6:07 pm IST

भोपाल, नौ मई (भाषा) मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान होगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने बुधवार को चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया, क्योंकि मंगलवार रात बैतूल के सोनोरा गौला गांव के पास एक बस में आग लग गई थी, जिसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक शासकीय एकीकृत हाई स्कूल, राजापुर, शासकीय एकीकृत हाई स्कूल, रैयत, शासकीय प्राथमिक स्कूल कुंडा, रैयत और शासकीय एकीकृत हाई स्कूल, चिखलीमाल में पुनर्मतदान होगा।

उनके अनुसार ये मतदान केंद्र बैतूल संसदीय सीट के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पुनर्मतदान होगा, वहां शराब की दुकानें बंद रहेगी और अवकाश घोषित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए मतदान दल बैतूलगंज स्थित सरकारी एकीकृत बालिका विद्यालय से आवश्यक सामग्री एकत्र करने के बृहस्पतिवार को रवाना हो गए।

एक चुनाव अधिकारी ने पहले बताया था कि मंगलवार को बैतूल लोकसभा सीट पर अनुमानित 72.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

बैतूल मध्य प्रदेश की उन नौ सीट में से एक है, जहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हुआ। बैतूल सीट पर आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां भाजपा सांसद दुर्गादास उइके का मुकाबला कांग्रेस के रामू टेकाम से है। भाजपा 1996 से बैतूल सीट जीतती आ रही है।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers