अजीबो गरीब Hairstyle, शख्स ने बालों के साथ की ऐसी कलाकारी, हक्के-बक्के रह गए लोग
अजीबो गरीब Hairstyle, शख्स ने बालों के साथ की ऐसी कलाकारी, हक्के-बक्के रह गए लोग : The man did such an art with his hair, people were stunned
नई दिल्ली । पुरुष अपने हेयर स्टाइल को लेकर काफी सजग रहते हैं। युवा वर्ग अपने बाल के साथ काफी कम experiment करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारें में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपने बाल के साथ कुछ ऐसा किया। जिसे करने के लिए कोई भी युवा राजी नहीं होगा। एक शख्स ने यूनिक दिखने के चक्कर में अपने सर के सारे बाल मुंडवा लिए और बालों से घोड़े का चित्र बना लिया।
Rea more : प्रदेश से नहीं छिनेगा टाइगर स्टेट का ताज, नए शावक बनेगा आन-बान और शान
इस वाकया का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। वीडियों में दिखाने देने वाले Barber के हाथों की सफाई लाजवाब हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नाई के हाथ में एक कंघी और एक कैंची है। कैमरे के फोकस में कस्टमर के सिर के पीछे का हिस्सा दिख रहा है। आपको यकीन नहीं होगा कि इस शख्स के बालों में एक घोड़े को देखा जा सकता है। पहले आप भी इस Viral Video को जरूर देखें…
When you can’t decide your hairstyle and leave it to the barber🐴pic.twitter.com/xQKrzREOM5
— nftbadger (@nftbadger) July 29, 2022
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



