दोनों में से कौन क्यूट है? नागालैंड के मंत्री फोटो शेयर कर पूछा जनता से सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब….देखें

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने कुत्ते के साथ एक फोटो शेयर की हैं जिसमें उन्होने एक सवाल पूछा है

दोनों में से कौन क्यूट है? नागालैंड के मंत्री फोटो शेयर कर पूछा जनता से सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब….देखें

Trending nagaland Minister Photo

Modified Date: December 10, 2022 / 04:56 pm IST
Published Date: December 10, 2022 4:51 pm IST

Trending Nagaland Minister Photo: नागालैंड के मंत्री कुछ दिनों पहले एक वीडियो को लेकर चर्चा में थे। उनकी एक स्पीच ने कफी हद तक लोगों के दिलों में खास वजह बना ली जिसमें वे कह रहे हैं कि नागा लोग आदमी खाता है, इस वीडियो का सुरूर उतरा ही था कि तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके चर्चा का विषय बन गए हैं।

दरशल उन्होने अपने सोशल मीडिया तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने कुत्ते के साथ एक फोटो शेयर की हैं जिसमें उन्होने एक सवाल पूछा है, सवाल वकई दिमाग हिलाने वाला है। कोई मंत्री भला ऐसा सवाल कैसे पूछ सकता है। मंत्री ने फोटो शेयर कर कैप्शन में दोनो में से क्यूट कौन है ? जिसके बाद जवाब देने वालों की लाइल लग गई है।

Read More: Investment Tips: यहां हर महीने मात्र इतने रुपये निवेश करने पर मिलेगा 70 लाख तक का रिटर्न, जानिए डिटेल्स 

Trending Nagaland Minister Photo पोस्ट को एक दिन पहले ही शेयर किया गया है और अब तक इस ट्वीट को 12 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इसे 300 से ज्यादा बार यूजर्स ने रीट्वीट भी किया है। लोगों ने पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। कुछ नेटीजेंस ने मंत्री के सवाल का जवाब भी दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि, “आप.” एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, “तुम अति सुंदर लग रही हो, आपका कुत्ता प्यारा हो सकता है, लेकिन तुम्हारा दिल शुद्ध प्रेम से सबसे प्यारा है। धन्यवाद सर.” वहीं एक अन्य यूजर ने जवाब दिया है कि, “हमेशा कुत्ता, किसी भी तस्वीर में और किसी के भी साथ.” एक चौथे ने तारीफ की और लिखा कि, “बेशक, आप,”

Read More: बिलाबॉन्ग मामले में अदालत ने सुनाया फैसला, दोनों आरोपियों पर आरोप सिद्ध, 3 साल की बच्ची से किया गया था दुष्कर्म 


लेखक के बारे में