Trending Viral video payal Bhulail ba ki jumaka ye rani viral dance video
Trending Viral video: देश में शादियों का सीजन चल रहा है, इस शादी के सीजन में अलग अलग अंदाज के वायरल वीडियो देखने को मिले हैं कोई फ्लाइंग अम्ब्रेला मे जाकर आसमान में एक दूसरे को माला पहना रहा है को कहीं मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर डांस वायरल हो रहा है। इन्ही वायरल वीडियो की एक कड़ी में शानदार डांस वीडियो में ने अपनी जगह बनाई जो कि सोशल मीडिया में खूब चर्चा में भी है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का स्टेज पर भोजपुरी गाने में नाचता दिख रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का खेसारी लाल के गाने कोका कोला गाने पर कमाल के मूव्स दिखाते नजर आता है। लड़के के डांस मूव्स इतने अधिक रोचंक हैं कि एक पल और इसे ऑफिसियल कोरियोग्राफर ना मान सकते हैं। लेकिन वह सत्य नहीं है। गाने के बोल “पायल भुलाइल बा कि झुमका ये रानीं” गाने के शुरूआत के बोल हैं।
Trending Viral video वायरल वीडियो 331 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। इस वीडियो को शिखर म्यूज नाम के एक यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने कमाल की प्रतिकृिया दी है। किसी ने लिखा कि भाई के डांस के आगे पापा कि परियां फेल हैं तो किसी ने लिखा कि, यूपी वालों का डांस स्टाइल हैं।