दोस्त की इन हरकतों की वजह से दूल्हे ने खोया आपा, दुल्हन के सामने कर डाला ये कांड …देखें

कुर्सी से उठकर दोस्त की वहीं पर सुताई करने लगता है। ये देखकर दुल्हन भी एक पल के लिए घबरा जाती है। फिर किसी तरह अपने होने वाले पति को शांत करती है।

दोस्त की इन हरकतों की वजह से दूल्हे ने खोया आपा, दुल्हन के सामने कर डाला ये कांड …देखें

viral wedding video

Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: November 24, 2022 5:29 pm IST

Viral wedding Video: शादी एक उत्सव है जो जीवन में शायद एक बार  ही  मनाने को नसीब होता हैं, और इस मौके पर दोस्त ना आएं ये हो ही नहीं सकता हैं। वो दोस्त जो हमारे साथ बचपन के खुशनुमा पल बिताए हैं, वे दोस्त ने साथ में मिल कर कई शैतानियों को अंजाम दिया हैं। वो भला अपने जिगरी यार की शादी में कैसे चुप बैठ सकते हैं। इन खुराफाती यारों में कोई ऐसा हो जो आपकी शादी में, अपनी हरकतों की वहज से सिरदर्द बन जाए तो आप क्या करेंगे। आप जो भी करेंगे अच्छा करेंगे, लेकिन इससे अच्छा शायद ही कोई कर पाएगा। जैसा की वायरल वीडियो में दिख रहा हैं।

Read More: पटवारियों के बाद अब RI का तबादला, कलेक्टर कार्यालय ने जारी किया आदेश, यहां देखें पूरी सूची 

Viral wedding Video वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि बारात में दूल्हे के दोस्त को खुरा फाती हरकते दूसरों के साथ करने को सूझती हैं तो, वह दूल्हे के पास आकर उसके टोपी से साथ खिलवाड़ करने लगता हैं, एक बार ऐसा करता हैं , दो बार ऐसा करता है, तीसरी बार भी करता हैं लेकिन दूल्हा दोस्त कुछ नहीं कहता। फिर दूल्हे के दोस्त को एक्सट्रा खुराफाती आईडिया आता है और वो दूल्हे का गाल खींच लेता हैं। उसके बाद जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए।

 ⁠

Read More: शादी के बाद पति ने कर दी ऐसी डिमांड,  नहीं की पूरी तो दे दी ये खौफनाक सजा, अब कोर्ट ने सुनाई इतने साल की सजा 

कुर्सी से उठकर दोस्त की वहीं पर सुताई करने लगता है। ये देखकर दुल्हन भी एक पल के लिए घबरा जाती है। फिर किसी तरह अपने होने वाले पति को शांत करती है। ट्विटर पर इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने लिखा है- ‘मजाक का भी एक दायरा होता है।’ 30 सेकंड की इस क्लिप को लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। अब इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दूल्हे के सपोर्ट में उतर आया है।


लेखक के बारे में