डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकते हैं Whatsapp मैसेज, बेहद आसान है यह ट्रिक
डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकते हैं Whatsapp मैसेज, बेहद आसान है यह ट्रिक : Whatsapp messages can be read even after being deleted
Whatsapp messages can be read
Whatsapp messages can be read : WhatsApp पर एक फीचर मैसेज डिलीट करने का है। इस फीचर की मदद से आप किसी सेंड किए मैसेज को अपने और रिसीवर दोनों के फोन से डिलीट कर सकते हैं। कई बार जब इस तरह के मैसेज डिलीट हो जाते हैं, तो उन्हें पढ़ने की इच्छा काफी ज्यादा होती है। मगर सवाल ये है कि आप डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं।
Whatsapp messages can be read जब किसी यूजर की ओर से ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर के साथ कोई मेसेज डिलीट किया जाता है, तो उसकी जगह नोटिफिकेशन दिखता रहा है और ‘This message was deleted।’ लिखा नजर आता है। यह नोटिफिकेशन दिखने पर जानने का और ज्यादा मन होता है कि कॉन्टैक्ट की ओर से क्या मेसेज भेजा गया था। अभी यूजर्स को कोई मेसेज भेजने के बाद दो दिन का वक्त उसे रिसीवर के फोन से भी डिलीट करने के लिए दिया जाता है।
Read More : ग्रे लहंगा पहन इस हसीना ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें देखकर दीवाने हुए फैंस
प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी ऐप
डिलीट किया गया मेसेज पढ़ना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर से एक थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप का नाम ‘Get Deleted Messages’ है और यह डिलीट किए गए मेसेजेस का रिकॉर्ड रखती है। यानी कि अगर कोई मेसेज आपको भेजने के बाद डिलीट किया गया है और कुछ वक्त के लिए नोटिफिकेशन पैनल में दिखा था तो इस ऐप में आकर उसे पढ़ा जा सकता है। हालांकि, डिलीट की गईं मीडिया फाइल्स को देखने का कोई तरीका नहीं है।
Read More : Mukhya Mantri Vivah Shagun Yojna: बेटी की शादी पर यहां की सरकार देगी 71 हजार रुपए, ऐसे करें आवेदन
ये स्टेप्स फॉलो करने पर दिखेंगे मेसेजेस
1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और ‘Get Deleted Messages’ ऐप इंस्टॉल करें।
2. यह ऐप ओपेन करने के बाद आपको कुछ परमिशंस देनी होंगी और इसे सेटअप करना होगा।
3. अगर आपको वॉट्सऐप ओपेन करने पर कोई मेसेज डिलीटेड दिखता है तो ऐप में आकर वह मेसेज चेक कर पाएंगे।
ध्यान रहे, यह ऐप नोटिफिकेशन पैनल में आने वाले मेसेजेस ही सेव करती है। ऐसे में अगर वॉट्सऐप ओपेन है और बैकग्राउंड में मेसेज आने के बाद उसे डिलीट किया गया है तो वह इस ऐप में सेव नहीं होगा। साथ ही यह ऐप नोटिफिकेशंस पढ़ने की परमिशंस ले लेती है, यानी कि आपका कोई भी नोटिफिकेशन इससे छुपा नहीं रहेगा।

Facebook



