खेल में भागीदारी बढ़ाने के लिए स्कूलों में 10 लाख फुटबॉल वितरित किए जाएंगे: प्रधान

खेल में भागीदारी बढ़ाने के लिए स्कूलों में 10 लाख फुटबॉल वितरित किए जाएंगे: प्रधान

खेल में भागीदारी बढ़ाने के लिए स्कूलों में 10 लाख फुटबॉल वितरित किए जाएंगे: प्रधान
Modified Date: June 30, 2025 / 09:09 pm IST
Published Date: June 30, 2025 9:09 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि फुटबॉल में भागीदारी बढ़ाने और छात्रों के बीच एक मजबूत खेल संस्कृति विकसित करने के लिए देश भर के स्कूलों में लगभग 10 लाख फुटबॉल वितरित किए जाएंगे।

मंत्री ने रविवार को कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में इसकी घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर ‘फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस)’ कार्यक्रम के तहत फीफा फुटबॉल के वितरण को हरी झंडी दिखाई।

प्रधान ने कहा, ‘‘देश भर के स्कूलों में लगभग 10 लाख फुटबॉल वितरित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य फुटबॉल में भागीदारी और छात्रों के बीच मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है।’’

 ⁠

‘फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा)’ द्वारा संचालित एफ4एस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के छात्रों के लिए खेल को अधिक सुलभ बनाकर जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देना है।

भारत में यह कार्यक्रम डीओएसईएल (स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग) द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सहयोग से चलाया जा रहा है।

एफ4एस कार्यक्रम के तहत फीफा भारत में स्कूली छात्रों के लिए 9.6 लाख से अधिक फुटबॉल का योगदान दे रहा है। फीफा भारत के अलावा इस तरह का कार्यक्रम 129 अन्य देशों में भी चला रहा है।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में