सेना के 11 मुक्केबाज पुरुष युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचे

सेना के 11 मुक्केबाज पुरुष युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचे

सेना के 11 मुक्केबाज पुरुष युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचे
Modified Date: June 18, 2023 / 10:13 pm IST
Published Date: June 18, 2023 10:13 pm IST

गंगटोक, 18 जून (भाषा) सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) के 11 मुक्केबाज रविवार को यहां छठी युवा पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

एसएससीबी के अरमान (80 किग्रा) ने रिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वसम्मत फैसले से मध्य प्रदेश के प्रशांत खटाना को हराया। वह फाइनल में हरियाणा के इशान कटारिया का सामना करेंगे।

एसएससीबी के ऋषि ने भी सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और हरियाणा के विशेष को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंचे।

 ⁠

अरमान और ऋषि के अलावा सेना से जुड़े आर्यन (51 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), निखिल (57 किग्रा), एम हनथोई (60 किग्रा), अंकुश (67 किग्रा), प्रीत मलिक (71 किग्रा), योगेश (75 किग्रा), आर्यन (86 किग्रा) ) और हर्ष (92 किग्रा) भी फाइनल में पहुंच गए हैं।

हरियाणा के मुक्केबाजों ने भी सेमीफाइनल में अपने दमखम से प्रभावित किया। एशियाई जूनियर चैंपियन भरत जून (92 किग्रा) के अलावा राज्य के अन्य मुक्केबाज फाइनल में चुनौती पेश करेंगे।

जून ने अपने सेमीफाइनल बाउट में मध्य प्रदेश के अवचल शाई को हराया।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में