पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे 124 खिलाड़ी

पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे 124 खिलाड़ी

पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे 124 खिलाड़ी
Modified Date: February 12, 2024 / 05:16 pm IST
Published Date: February 12, 2024 5:16 pm IST

कोलकाता, 12 फरवरी (भाषा) गत चैंपियन सचिन बैसोया, मनु गंडास और राहिल गंगजी सहित 124 खिलाड़ी मंगलवार से यहां शुरू होने वाली टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप 2024 में भाग लेंगे।

टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि एक करोड रुपए है। इससे 2024 टाटा स्टील पीजीटीआई सत्र की भी शुरुआत होगी। प्रो एम प्रतियोगिता 17 फरवरी को होगी।

जो 124 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे उनमें 121 पेशेवर और तीन एमेच्योर खिलाड़ी शामिल हैं।

 ⁠

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य शीर्ष खिलाड़ियों में खलिन जोशी, अमन राज, करण प्रताप सिंह, उदयन माने, अंगद चीमा, जयराज सिंह संधू, हर्षजीत सिंह सेठी, सुनहित बिश्नोई और गौरव प्रताप सिंह शामिल हैं।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में