जबलपुर। ताइवान में आयोजित 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में जबलपुर की शूटर श्रेया अग्रवाल ने 2 और गोल्ड मैडल जीते । जूनियर महिला टीम कैटेगरी और व्यक्तिगत कैटेगरी में श्रेया ने दो गोल्ड जीते । श्रेया ने दोनों ही इवेंट में नया रिकॉर्ड
बनाया है। श्रेया ने चैंपियनशिप में कुल 3 गोल्ड मैडल जीते हैं।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बदला चुनावी मुद्दा, मंदिरों में माथा टेक रहे विपक्षी न…
इससे पहले एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेया अग्रवाल ने 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट कैटेगरी में गोल्ड जीता था। बीते सप्ताह गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रेया ने अपनी साथी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सफलता हासिल की। श्रेया जबलपुर की गन फॉर ग्लोरी शूटिंग एकेडमी की छात्रा हैं । श्रेया का बचपन से सपना है कि वह विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीते,आखिरकार उनका ये स्वप्न पूरा हुआ। श्रेया अब शूटिंग प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन बनना चाहती हैं।