कोपा अमेरिका फुटबॉल में कोरोना संक्रमण के 140 मामले | 140 cases of corona infection in Copa America football

कोपा अमेरिका फुटबॉल में कोरोना संक्रमण के 140 मामले

कोपा अमेरिका फुटबॉल में कोरोना संक्रमण के 140 मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : June 22, 2021/7:13 am IST

साओ पाउलो , 22 जून ( एपी ) ब्राजील में कोपा अमेरिका फुटबॉल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढकर 140 हो गए हैं ।

कोनमेबोल ने एक बयान में कहा कि 15235 टेस्ट कराये गए और संक्रमित लोगों का प्रतिशत 0 . 9 है ।

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ ने सोमवार को कहा ,‘‘ अधिकांश संक्रमित व्यक्ति कर्मचारी, बाहर से आया स्टाफ और टीम के सदस्य हें । पहले की तुलना में सक्रमण दर में कमी आई है जिससे साबित होता है कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है ।’’

चिली ने रविवार को स्वीकार किया कि उसके कुछ खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है जब उनके होटल में बाल काटने के लिये नाई को बुलाया गया था ।

चिली फुटबॉल संघ ने खिलाड़ियों के नाम या संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि उन पर जुर्माना लगाया जायेगा ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers