ओलंपिक से जुड़े कोविड-19 के 16 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

ओलंपिक से जुड़े कोविड-19 के 16 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

ओलंपिक से जुड़े कोविड-19 के 16 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: July 28, 2021 11:00 am IST

तोक्यो, 28 जुलाई (भाषा) ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने बुधवार को बताया कि खेलों से जुड़े कोविड-19 के 16 नये मामले दर्ज किये गये हैं लेकिन इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है।

इस तरह से खेलों से जुड़े कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 169 हो गयी है।

यह पिछले चार दिनों में पहला मौका है जबकि किसी खिलाड़ी को कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया।

 ⁠

जो 16 नये मामले सामने आये हैं उनमें चार खेलों से संबंधित व्यक्ति, दो मीडियाकर्मी, नौ ठेकदार और एक स्वयंसेवक है। इनमें से कोई भी खेल गांव में नहीं रह रहा था।

रिपोर्टों के अनुसार पूर्व में आये दो मामले नेगेटिव साबित हुए और उन्हें कुल योग से हटा दिया गया है।

तोक्यो में मंगलवार को 2848 मामले दर्ज किये गये थे जिसके एक दिन बाद खेलों से जुड़े मामले जारी किये गये।

खेल गांव में अभी तक कुल 19 मामले पाये गये हैं।

आयोजकों ने बताया कि खेलों के लिये विदेशों से सोमवार तक 38,484 लोगों ने जापान में प्रवेश किया।

तोक्यो पहुंचने के बाद कोविड-19 संक्रमण से जो टीमें सर्वाधिक प्रभावित रही हैं उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में