कोविड-19 के 21 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं |

कोविड-19 के 21 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

कोविड-19 के 21 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 31, 2021/12:48 pm IST

तोक्यो, 31 जुलाई (भाषा) ओलंपिक में शनिवार को कोविड-19 संक्रमित 21 नये मामले सामने आये हैं जिसमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। मेजबान शहर में बढ़ते संक्रमण के बीच आयोजकों ने इसकी जानकारी दी।

इन कुल नये मामलों में 14 ठेकेदार और सात खेलों से संबंधित अधिकारी हैं। इसमें 16 जापान के निवासी और पांच विदेश से आये लोग हैं।

आयोजन समिति ने कहा कि इनमें से कोई भी ओलंपिक गांव में नहीं रह रहा है।

अब खेलों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 241 मामले हो गये हैं।

आयोजकों ने कहा कि जापान में खेलों में हिस्सा लेने के लिये गुरूवार तक विदेशों से 40,558 लोग पहुंचे हैं।

शुक्रवार को आयोजकों ने ओलंपिक से जुड़े हुए 27 नये कोविड-19 मामलों की घोषणा की थी जिसमें तीन खिलाड़ी शामिल थे जो अब तक रोज के सबसे ज्यादा मामले थे।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)