पीकेएल का आठवां सत्र 22 दिसंबर से बेंगलुरू में

पीकेएल का आठवां सत्र 22 दिसंबर से बेंगलुरू में

पीकेएल का आठवां सत्र 22 दिसंबर से बेंगलुरू में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 1, 2021 12:46 pm IST

बेंगलुरू, एक दिसंबर ( भाषा ) प्रो कबड्डी लीग का आठवां सत्र 22 दिसंबर से यहां शुरू होगा जो दर्शकों के बिना खेला जायेगा ।

आयोजक मशाल स्पोटर्स ने पहले चार दिन तीन तीन मैचों कराने का फैसला लिया है । पीकेएल आठवां सत्र यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के मैच से शुरू होगा । इसके बाद तेलुगू टाइटंस का सामना तमिल थलाइवा से होगा । वहीं यूपी योद्धा की टक्कर गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स से होगी ।

कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शेरेटन ग्रांड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल एंड कंवेंशन सेंटर में समूचे आयोजन स्थल को बायो बबल में बदल दिया गया है ।बारह टीमें यहीं रहेंगी और खेलेंगी ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में