Womens World Cup 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला! सस्पेंस से भरा होगा ये मैच…जानिए टीम इंडिया के संभावित प्लेयर्स

इस बार का महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रोमांचक मुकाबले की तैयारी में है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी जगह पक्की की, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दे कर फाइनल का टिकट हासिल किया।अब सभी के मन में सवाल है क्या टीम इंडिया अपनी जीत को बरकरार रख पाएगी या साउथ अफ्रीका खिताब अपने नाम करेगी?

Womens World Cup 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला! सस्पेंस से भरा होगा ये मैच…जानिए टीम इंडिया के संभावित प्लेयर्स

Womens World Cup 2025 / Image Source: ANI News

Modified Date: November 1, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: November 1, 2025 5:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
  • महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच।
  • महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Womens World Cup 2025: इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये शानदार मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI कैसी होगी और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्या कोई बदलाव करेंगी।

ओपनिंग स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा करेंगी

फ़ाइनल में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी होगी उप-कप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा। स्मृति मंधाना इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 8 मैच में 389 रन बना चुकी हैं। चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल हुई शैफाली वर्मा भी फाइनल में बड़ी पारी खेलने का मन बनाएंगी। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स नंबर 3 पर बैटिंग करेंगी जबकि कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर मिडिल ऑर्डर संभालेंगी। सेमीफाइनल में हरमनप्रीत ने 89 रन की शानदार पारी खेली थी।

मिडल आर्डर में कौन करेगा कमाल?

मिडिल ऑर्डर में अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा की जिम्मेदारी होगी। अमनजोत बल्ले और गेंद से योगदान देना चाहेंगी जबकि दीप्ति शर्मा का अनुभव टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने अब तक 8 मैच में 17 विकेट लिए हैं। विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋचा घोष संभालेंगी जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 गेंदों में 32 रन और फिर सेमीफाइनल में 16 गेंद में 26 रन की पारी खेली थी।

 ⁠

बॉलिंग की जिम्मेदारी क्रांति गौड़ और श्री चरणी को

Womens World Cup 2025: बॉलिंग यूनिट में राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर को मौका मिल सकता है। युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अब तक 9 विकेट लिए हैं और शानदार प्रदर्शन किया है। स्पिनर श्री चरणी ने इस वर्ल्ड कप में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। रेणुका का प्रदर्शन अब तक मिलाजुला रहा है इसलिए फाइनल में वो प्रभाव छोड़ना चाहेंगी। पिछले मैच में राधा यादव महंगी साबित हुई थी, ऐसे में फाइनल में उनकी जगह स्नेह राणा को शामिल किया जाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI इस परकार हो सकती है:

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव/स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह।

इन्हें भी पढ़ें :-

Raipur News: पीएम मोदी की अगुवाई से पहले राजधानी रायपुर में बड़े कांड का खुलासा, घिनौना काम कर रही थीं महिलाएं, आधी रात को पुलिस ने पकड़ा…

CM Sai Today Program: छत्तीसगढ़ महतारी पर माल्यार्पण से लेकर पीएम मोदी की अगवानी तक, आज इन कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे सीएम साय


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।