बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने पर जांच के लिए समिति बनाई गई

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने पर जांच के लिए समिति बनाई गई

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने पर जांच के लिए समिति बनाई गई
Modified Date: December 22, 2025 / 08:25 pm IST
Published Date: December 22, 2025 8:25 pm IST

बेंगलुरु, 22 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने की इजाजत देने की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है।

परमेश्वर कहा कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने अभी खाली स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी मैच कराने की इजाजत मांगी है।

मंत्री ने स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने के संबंध में विधान सौधा में केएससीए के पदाधिकारियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

 ⁠

चार जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल में खिताबी जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े मुकाबलों का आयोजन रोक दिया गया था।

परमेश्वर ने कहा, ‘‘हमने ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण (जीबीए) आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है। इस समिति में पुलिस आयुक्त , लोक निर्माण विभाग, दमकल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं जो स्टेडियम का दौरा करेंगे और रिपोर्ट देंगे।’’

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केएससीए ने विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबलों के लिए स्वीकृति मांगी है। साथ ही आईपीएल मुकाबलों के लिए भी इजाजत मांगी गई है जिसके लिए अभी समय है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में