अभय, तन्वी और अनाहत राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे
अभय, तन्वी और अनाहत राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे
चेन्नई, 21 नवंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त अभय सिंह और तन्वी खन्ना मंगलवार को यहां राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे में सफल रहे।
पुरुष एकल में गत चैंपियन और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभय ने गुहान सेंथिलकुमार को एकतरफा मुकाबले में 11-2, 11-2, 11-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम-चार में उनका मुकाबला सूरज चंद से होगा, जिन्होंने वैभव चौहान को 11-3 11-8, 11-7 से हराया।
क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबले में हरिंदर पाल सिंह संधू ने वीर चोटरानी को 11-9, 11-7, 11-9 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला वेलावन सेंथिलकुमार से होगा। वेलावन सेंथिलकुमार ने वेदांत पटेल को 11-3, 11-4, 11-7 से पराजित किया।
महिला एकल में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता तन्वी ने शमीना रियाज को 11-5, 11-4, 11-4 से हराया। उनके सामने अब राथिका सुथनथिरा सीलन की चुनौती होगी। राथिका ने क्वार्टर फाइनल में जेनेट विधि को 11-4, 11-6, 11-2 से हराया।
अंतिम आठ में अनाहत और उर्वशी जोशी भी पहुंचने में सफल रहे। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अनाहत ने दिया यादव को 11-7, 11-2, 11-2 से मात दी। उर्वशी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सुनीता पटेल को 5-11, 11-6, 11-4, 11-2 से हराया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



