अभिनाश जामवाल ने शिव थापा को हराया, निकहत, लवलीना और मीनाक्षी भी जीते

अभिनाश जामवाल ने शिव थापा को हराया, निकहत, लवलीना और मीनाक्षी भी जीते

अभिनाश जामवाल ने शिव थापा को हराया, निकहत, लवलीना और मीनाक्षी भी जीते
Modified Date: January 5, 2026 / 09:55 pm IST
Published Date: January 5, 2026 9:55 pm IST

ग्रेटर नोएडा, पांच जनवरी (भाषा) प्रतिभावान भारतीय मुक्केबाज अभिनाश जामवाल ने अनुभवी शिव थापा पर शानदार जीत के साथ अपने खिताब का बचाव शुरू किया जबकि निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन भी सोमवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

तेइस वर्षीय जामवाल ने असम के शिव पर सर्वसम्मत फैसले से शानदार जीत दर्ज की। जामवाल की बढ़ती परिपक्वता और अंतरराष्ट्रीय अनुभव मुकाबले में साफ दिखा क्योंकि उन्होंने धैर्य के साथ डिफेंस किया और अपनी लंबी पहुंच का पूरा फायदा उठाया।

हिमाचल प्रदेश के जामवाल ने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘जब भी मैं उनके साथ खेलता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं बहुत कुछ सीखता हूं। हम बाद में मुकाबले के बारे में भी चर्चा करते हैं।’’

 ⁠

कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन शिव लगातार दूसरे साल जामवाल से हारे और उन्होंने अपने युवा प्रतिद्वंद्वी की खूब तारीफ की।

शिव ने कहा, ‘‘वह सिर्फ एक अच्छा मुक्केबाज नहीं है, वह एक अच्छा इंसान भी है और उसमें खेल भावना है। शिविर में पहले दिन से ही मैंने उसे देखा है, तब वह मेरे वजन वर्ग में नहीं था, तब भी हम साथ मुक्केबाजी करते थे, हमने शायद सैकड़ों बार साथ में मुक्केबाजी की है। उसमें लगन है और इस तरह के मुक्केबाज आगे बढ़ते हैं।’’

पहले दिन की अफरा-तफरी का असर दूसरे दिन भी महसूस किया गया जब 30 से अधिक महिलाओं के मुकाबले सुबह के सत्र में स्थानांतरित कर दिए गए जबकि दोपहर का सत्र भी तय समय से पहले शुरू हो गया।

कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली एक मुक्केबाज ने पीटीआई को बताया, ‘‘मैं आज सुबह उठी और मुझे बताया गया कि सत्र जल्दी शुरू हो रहा है। मुझे जल्दी-जल्दी तैयार होकर समय पर यहां पहुंचना पड़ा।’’

मौजूदा विश्व चैंपियन मीनाक्षी, दो बार की विश्व चैंपियन निकहत और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की।

मीनाक्षी (48 किग्रा) और लवलीना (75 किग्रा) दोनों को पहले दिन मुकाबला करना था लेकिन दोनों दूसरे दिन रिंग में उतरीं और आसानी से 5-0 से जीत हासिल की।

मीनाक्षी ने तमिलनाडु की वी लक्ष्या एस विजयन को हराया जबकि लवलीना को कृष्णा वर्मा को हराने में अधिक दिक्कत नहीं हुई।

तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही निकहत ने चंडीगढ़ की निधि को 5-0 से हराया। हालांकि उन्होंने माना कि सुधार की गुंजाइश है।

प्रीति पवार (54 किग्रा), हितेश गुलिया (70 किग्रा), पवन बर्तवाल (55 किग्रा), अंकुश पंघाल (80 किग्रा) और जुगनू अहलावत (85 किग्रा) भी अगले दौर में पहुंच गए।

एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व रजत पदक विजेता और ओलंपियन आशीष कुमार चौधरी (80 किग्रा) को पहले दौर में डिस्क्वालीफाई कर दिया गया जब रेफरी ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर अपने विरोधी हरियाणा के रूपेश को सिर से मारा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में