अभिनव, गौतमी ने सुहल जूनियर विश्व कप में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया |

अभिनव, गौतमी ने सुहल जूनियर विश्व कप में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया

अभिनव, गौतमी ने सुहल जूनियर विश्व कप में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया

:   Modified Date:  June 4, 2023 / 06:42 PM IST, Published Date : June 4, 2023/6:42 pm IST

सुहल (जर्मनी), चार जून (भाषा) भारतीय निशानेबाज गौतमी भनोट और अभिनव साव की जोड़ी ने रविवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय निशानेबाजों ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में कुल 17 का स्कोर बनाया।

फ्रांस की ओसियाने मुलर और रोमेन ऑफ्रेरे की जोड़ी ने फाइनल में सात अंक के स्कोर से रजत पदक अपने नाम किया।

नार्वे की पर्निले नोर-वोल और जेंस ओल्स्रुड ओस्टली की जोड़ी ने इटली की अन्ना शियावोन और लुका सबारबाती के खिलाफ कांस्य पदक के मैच में 17 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

मिश्रित राइफल स्पर्धा में स्वाती चौधरी और सलीम की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 624.3 के स्कोर से सातवें स्थान पर रही।

गौतमी भनोट और अभिनव की जोड़ी क्वालीफिकेशन में 628.3 अंक के स्कोर से दूसरे स्थान पर रही थी।

वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में संयम ने अभिनव चौधरी के साथ जोड़ी बनायी और 12 अंक बनाकर रजत पदक जीता। जूरी किम और कंघिन किम ने 16 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता।

संयम ने शनिवार को महिलाओं की एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। संयम और अभिनव की जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में 578 अंक से पहला स्थान हासिल किया।

सुरुचि इंदर सिंह और शुभम बिस्ला ने कांस्य पदक हासिल किया। उनकी जोड़ी क्वालीफिकेशन में 571 के स्कोर से चौथे स्थान पर रहकर पदक दौर में पहुंची।

स्कीट स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज क्वालीफिकेशन से आगे नहीं बढ़ सके।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers