अभिषेका शैनोन दूसरे दौर में

अभिषेका शैनोन दूसरे दौर में

अभिषेका शैनोन दूसरे दौर में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: March 29, 2021 4:05 pm IST

चेन्नई, 29 मार्च (भाषा) भारत की अभिषेका शैनोन ने सोमवार को यहां हमवतन अक्षया श्री को चार गेम में हराकर दूसरे एचसीएल एसआरएफआई भारतीय टूर – चेन्नई चरण 1 की महिला स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पीएसए चैलेंजर टूर स्पर्धा शनिवार को शुरू होनी थी लेकिन दो खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसे दो दिन के लिये स्थगित कर दिया गया जिससे यह सोमवार से शुरू हुई।

अभिषेका ने अक्षया श्री को 11-1, 11-6, 8-11, 14-12 से शिकस्त दी जिससे अब दूसरे दौर में उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त मिस्र की हाना मोआटाज से होगा।

 ⁠

शमीना रियाज ने भी साथी भारतीय टियाना परास्रामपुरिया को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में मात दी।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में