अभिषेक की ताबड़तोड़ पारी से पंजाब ने बंगाल को 112 रन से हराया

अभिषेक की ताबड़तोड़ पारी से पंजाब ने बंगाल को 112 रन से हराया

अभिषेक की ताबड़तोड़ पारी से पंजाब ने बंगाल को 112 रन से हराया
Modified Date: November 30, 2025 / 03:03 pm IST
Published Date: November 30, 2025 3:03 pm IST

हैदराबाद, 30 नवंबर (भाषा) आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अभिषेक शर्मा की 52 गेंद में 148 रन की आक्रामक पारी से पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी मैच में रविवार को यहां बंगाल को 112 रन के बड़े अंतर से हराया।

अभिषेक ने मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे भारतीय गेंदबाजों की मौजूदगी वाली बंगाल के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस प्रारूप में संयुक्त रूप से तीसरा जबकि भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

अभिषेक ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़े जिससे पंजाब ने पांच विकेट पर 310 रन बनाने के बाद बंगाल की पारी को नौ विकेट पर 198 रन पर रोक दिया। बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 66 गेंद में 130 रन का योगदान दिया ।

 ⁠

अभिषेक एक पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पुनीत बिष्ट (17 छक्के) इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने मेघालय का प्रतिनिधित्व करते हुए मिजोरम के खिलाफ एक घरेलू मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

प्रभसिमरन सिंह (35 गेंदों पर 70 रन) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए अभिषेक ने मोहम्मद शमी, आकाश दीप, ऋतिक चटर्जी और शाहबाज़ अहमद जैसे अनुभवी गेंदबाजों पर करारा प्रहार किया।

अभिषेक ने उप्पल स्टेडियम में आसानी से चौके और छक्के जड़े। उन्होंने इसी स्टेडियम में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन की आतिशी पारी खेली थी।

इस सलामी बल्लेबाज ने शमी (चार ओवर में एक विकेट पर 61 रन),  आकाश दीप (चार ओवर में दो विकेट पर 55 रन) के साथ-साथ सक्षम चौधरी (दो ओवर में एक विकेट पर 35 रन) और चटर्जी (चार ओवर में 67 रन) के खिलाफ 15 रन प्रति ओवर से अधिक की रनगति से रन बनाए।

अभिषेक ने अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए शुरुआती 12 गेंदों में एक डॉट गेंद खेलने के साथ पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए।

उन्होंने 32 गेंद में अपना शतक पूरा किया। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने पिछले साल एस्टोनिया के लिए साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

अभिषेक ने इस पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी20 छक्कों का अपना ही रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

अभिषेक और प्रभसिमरन ने 12.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की। पंजाब का यह कुल स्कोर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले दिसंबर 2024 में इंदौर में सिक्किम के खिलाफ बड़ौदा ने पांच विकेट पर 349 रन बनाये थे।

पंजाब के लिए बायें हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने शानदार गेंदबाजी की। जिस दिन अन्य गेंदबाजों के खिलाफ सहजता से रन बने वहीं बराड़ ने चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाये।

बंगाल की ओर से कप्तान ईश्वरन के अलावा आकाशदीप (सात गेंदों पर 31 रन) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में