paris olympics: आधी रात महिला हॉस्टल में ऐसा काम कर रहा था CWG गोल्ड मेडलिस्ट, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
paris olympics: आधी रात महिला हॉस्टल में ऐसा काम कर रहा था CWG गोल्ड मेडलिस्ट, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
Achinta Sheuli dropped from Paris Olympics
नई दिल्ली: paris olympics पेरिस में होने वाला ओलंपिक को अब होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर अचिंता शिउली रात में महिला होटल में पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि वे आधी रात को महिला हॉस्टल में जा रहे थे। जिसके बाद अब उन्हें कैंप से बाहर कर दिया गया है।
paris olympics जानकारी के अनुसार, मामला गुरुवार रात की है। दरअसल, पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए एनआईएस पटियाला में एक कैंप लगाया गया था। इसी दौरान शिउली ने चुपचाप महिला हॉस्टल में घुस रहा था, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया। जिसके बाद उनका वीडियो भारतीय भारोत्तोलन महासंघ को दिखा दिया। उनके इस हरकत के बाद फेडरेशन ने उन्हें कैंप से बाहर निकाल दिया, जिससे उनका ओलंपिक खेलने का सपना भी टूटा सकता है।
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अचिंत को तुरंत शिविर से जाने के लिए कहा गया।’ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को तुरंत इसकी जानकारी दी गई।
बता दें अचिंत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। शेउली ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया था, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफल रहे थे। कुल मिलाकर उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 313 किलो वजन उठाया था।

Facebook



