आदर्श, मनु 25 मीटर ओलंपिक चयन ट्रायल में क्वालीफिकेशन में शीर्ष
आदर्श, मनु 25 मीटर ओलंपिक चयन ट्रायल में क्वालीफिकेशन में शीर्ष
भोपाल, 13 मई ( भाषा ) मनु भाकर और आदर्श सिंह ने ओलंपिक चयन ट्रायल में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल और पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन दौर में पहला स्थान हासिल किया ।
महिला और पुरूष वर्ग के पांच निशानेबाज अब मंगलवार को यहां मध्यप्रदेश प्रदेश निशानेबाजी अकादमी रेंज पर फाइनल्स में भिड़ेंगे ।
अनीश भानवाला ने दूसरे रैपिड फायर चरण में चार अंक की बढत ले ली थी लेकिन आदर्श ने शानदार वापसी करके भीतरी 10 में 24 हिट लगाये ।
अंकुर गोयल का भी समान स्कोर था लेकिन भीतरी रिंग में उनके दस हिट कम थे । विजयवीर सिद्धू 581 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे । भावेश शेखावत पांचवें स्थान पर रहे ।
मनु ने भीतरी 10 हिट के आधार पर ईशा सिंह को हराया चूंकि दोनों का स्कोर 586 था । रिदम सांगवान तीसरे, अभिंद्या पाटिल चौथे और सिमरनप्रीत कौर बरार पांचवें स्थान पर रही ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द

Facebook



