मिसिसॉगा (कनाडा), 25 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक सीपीकेसी महिला ओपन में चार दिन में तीसरी बार इवन पार 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 36वें स्थान पर रही ।
कनाडा की ब्रूक हेंडरसन ने आस्ट्रेलिया की मिंजी ली को एक स्ट्रोक से हराकर दूसरी बार खिताब जीता । उनका चार अंडर 68 और कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा ।
जापान की माओ साइगो तीसरे स्थान पर रही ।
भाषा मोना
मोना