अदिति, दीक्षा और अमनदीप ने अरामको टीम सीरीज में कट हासिल किया
अदिति, दीक्षा और अमनदीप ने अरामको टीम सीरीज में कट हासिल किया
वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा), 21 मई (भाषा) अदिति अशोक सहित चार में से तीन भारतीय महिला गोल्फर का यहां अरामको टीम सीरीज फ्लोरिडा में कट हासिल करना तय हो गया है।
कट हासिल करने वालों में अदिति (75 और 76) के अलावा दीक्षा (73 और 79) और अमनदीप द्राल (79 और 73) शामिल हैं। अदिति सात ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त 39वें जबकि अमनदीप और दीक्षा आठ ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त 50वें स्थान पर हैं।
वाणी कपूर (78 और 79) का कुल स्कोर 13 ओवर है और उनका कट से चूकना लगभग तय है।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



