आदित्य मेहता विश्व 6-रेड स्नूकर नॉकआउट में पहुंचे

आदित्य मेहता विश्व 6-रेड स्नूकर नॉकआउट में पहुंचे

आदित्य मेहता विश्व 6-रेड स्नूकर नॉकआउट में पहुंचे
Modified Date: July 21, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: July 21, 2025 8:19 pm IST

मनामा (बहरीन), 21 जुलाई (भाषा) ‘वर्ल्ड गेम्स’ के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता आदित्य मेहता आयरलैंड के जे चोपड़ा को हराकर आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में पहुंचने वाले छठे भारतीय बन गए।

मुंबई के इस 39 साल के खिलाड़ी ने ग्रुप एन के एकतरफा मुकाबले में चोपड़ा को 43-5, 40-22, 48-0, 67-0 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

कमल चावला, मनन चंद्रा, बृजेश दमानी, पारस गुप्ता और पंकज आडवाणी ने पहले ही नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है।

 ⁠

गत चैंपियन चावला को ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में चीन के चेना किएन से 3-4 से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

 पिछले महीने एशियाई टीम स्नूकर जीतने वाली टीम के प्रमुख सदस्य दमानी ने हालांकि स्थानीय खिलाड़ी हबीब सबा को 4-3 से हराकर ग्रुप जे में शीर्ष स्थान हासिल किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में