आडवाणी और दमानी स्नूकर विश्व कप के नॉकआउट में

आडवाणी और दमानी स्नूकर विश्व कप के नॉकआउट में

आडवाणी और दमानी स्नूकर विश्व कप के नॉकआउट में
Modified Date: November 16, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: November 16, 2025 8:11 pm IST

मस्कट, 16 नवंबर (भाषा) भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी और बृजेश दमानी रविवार को स्नूकर विश्व कप के अपने-अपने ग्रुप में जीत के साथ नॉकआउट दौर में पहुंच गए।

विभिन्न क्यू खेलों में 28 विश्व खिताब जीत चुके आडवाणी ने ग्रुप ‘एम’ में बहरीन के हेशाम अलसाकर को 3-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

इस एकतरफा जीत में उन्होंने 74 और 56 के ब्रेक लगाए। आडवाणी ने इससे पहले अपने शुरुआती मैच में ओमान के हुसैन अल्लावती को 3-0 से हराया था।

 ⁠

पिछले सप्ताह दोहा में आईबीएसएफ विश्व स्नूकर के नॉकआउट में जगह बनाने से चूकने वाले दमानी ने ग्रुप ‘जे’ के अपने दूसरे मैच में अमेरिका के हसनैन अलसुल्तानी को 3-1 से हराया।

कोलकाता के इस खिलाड़ी ने अपने पहले मैच में इहाब अल-सालिह को 3-0 से हराया था।

अन्य भारतीयों में आदित्य मेहता ने ग्रुप ‘आर’ में एक जीत दर्ज की जबकि हुसैन खान को ग्रुप ‘के’ में एक जीत और एक हार मिली।

भारतीय ‘सिक्स-रेड स्नूकर’ चैंपियन ध्वज हरिया ग्रुप ‘एच’ में दो मामूली हार के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर हो गए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में