कौजियर को हराकर आडवाणी ने सीसीसी बिलियर्ड खिताब को बरकरार रखा

कौजियर को हराकर आडवाणी ने सीसीसी बिलियर्ड खिताब को बरकरार रखा

कौजियर को हराकर आडवाणी ने सीसीसी बिलियर्ड खिताब को बरकरार रखा
Modified Date: April 1, 2024 / 09:38 pm IST
Published Date: April 1, 2024 9:38 pm IST

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां एकतरफा फाइनल में इंग्लैंड के डेविड कौजियर को 1836-743 से हराकर अखिल भारतीय सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक खिताब का बचाव किया।

सीसीआई के विल्सन जोन्स बिलियर्ड्स हॉल में खेले गए चार घंटे के फाइनल मुकाबले में शानदार लय में चल रहे आडवाणी ने 10 बार के पूर्व विश्व चैंपियन कौजियर के खिलाफ 801 और 460 के दो बड़े ब्रेक बनाये।

मुकाबले के शुरुआती दो घंटे के सत्र के बाद आडवाणी के पास 593-570 की मामूली बढ़त थी। वह इस समय 204 के ब्रेक पर थे जिसे उन्होंने 460 में बदल कर अपनी बढ़त मजबूत की और फिर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया।

 ⁠

इससे पहले सेमीफाइनल में आडवाणी ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 1040-595 से हराया था जबकि कौजियर ने रोमांचक मुकाबले में भारत के ध्वज हरिया को 1108-969 से पछाड़ा था।

आडवाणी को विजेता ट्रॉफी के साथ पुरस्कार के तौर पर ढाई लाख रुपये मिले जबकि कौजियर को 1.25 लाख रुपये का ईनाम मिला।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में