आडवाणी ने जीत से आईबीएसएफ विश्व स्नूकर अभियान शुरू किया
आडवाणी ने जीत से आईबीएसएफ विश्व स्नूकर अभियान शुरू किया
दोहा, आठ नवंबर (भाषा) तीन बार के चैंपियन पंकज आडवाणी ने शनिवार को यहां ग्रुप एच मैच में कनाडा के साहिल नायर पर 4-1 की जीत से आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप अभियान शुरू किया।
चालीस वर्षीय आडवाणी ने पिछला खिताब 2017 में जीता था। अब उनका सामना मलेशिया के थोर चुआन लियोंग से होगा।
ग्रुप ई के मैच में ब्रिजेश दमानी का सामना फ्रांस के निकोलस मोर्टेयूक्स से होगा।
पुरुष ड्रा में तीसरे भारतीय हुसैन खान का सामना शुरूआती मैच में आयरलैंड के ब्रैंडन ओडोनोघुए से होगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



