अफगानिस्तान के क्रिकेटर इहसानुल्लाह जन्नत पर पांच साल का प्रतिबंध

अफगानिस्तान के क्रिकेटर इहसानुल्लाह जन्नत पर पांच साल का प्रतिबंध

अफगानिस्तान के क्रिकेटर इहसानुल्लाह जन्नत पर पांच साल का प्रतिबंध
Modified Date: August 7, 2024 / 01:56 pm IST
Published Date: August 7, 2024 1:56 pm IST

इस्लामाबाद, सात अगस्त (एपी) अफगानिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इहसानुल्लाह जन्नत को मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एसीबी ने कहा कि बल्लेबाज जन्नत ने इस साल काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र के दौरान आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन किया।

एसीबी ने बयान में कहा, ‘‘जन्नत को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है और इस कारण उस पर क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियों से पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। उसने आरोपों को स्वीकार कर लिया है और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।’’

 ⁠

जन्नत अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान नवरोज मंगल का छोटा भाई है। उसने अफगानिस्तान की तरफ से तीन टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं।

एपी पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में