ICC Champions Trophy 2025 Updates: भारत की तरह अफगानिस्तानी टीम भी नहीं करेगा पाकिस्तान का दौरा!.. सोशल मीडिया पर उठने लगी मांग, ये है वजह

हालांकि ये मांग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नहीं उठाई गई है। दरअसल, अफगानिस्तान की बड़ी सेलेब्रिटी वजमा अय्यूबी ने सोशल मीडिया पर ये मांग उठाई है कि अफगानिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच श्रीलंका या दुबई में खेलनी चाहिए।

ICC Champions Trophy 2025 Updates: भारत की तरह अफगानिस्तानी टीम भी नहीं करेगा पाकिस्तान का दौरा!.. सोशल मीडिया पर उठने लगी मांग, ये है वजह

Afghanistan team will also not tour Pakistan for ICC CT 2024

Modified Date: July 12, 2024 / 04:27 pm IST
Published Date: July 12, 2024 4:25 pm IST

Afghanistan team will also not tour Pakistan for ICC CT 2024: इस्लामबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान अगले साल होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारी में जुटा हुआ है। बहुत संभव हैं कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सरकार और बीसीसीआई दोनों ही इस पर एक राय है। बताया जा रहा हैं कि ऐसे स्थिति में हाइब्रिड सिस्टम से मुकाबले की सम्भावना बढ़ गई है। यानी भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर किसी तीसरे देश में खेल जायेंगे। तीसरे देश के तौर पर दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है इनमें पहला श्रीलंका है जबकि दूसरा देश यूएई। इस पूरे मसले पर आईसीसी और बीसीसीआई को अंतिम निर्णय लेना है।

Study in JNU : JNU में कराया जाएगा हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म का अध्ययन, खुलेंगे 3 नए सेक्टर, मिली मंजूरी

बहरहाल इन सबके बीच भारत के अलावा एक और टीम है जिसके पाकिस्तान दौरे को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। दरअसल अफगानिस्तान की टीम को भी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किये जाने की सलाह दी जा रही है।

 ⁠

ICC Champions Trophy 2025 Live Updates

ये है वजह

Afghanistan team will also not tour Pakistan for ICC CT 2024: हालांकि ये मांग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नहीं उठाई गई है। दरअसल, अफगानिस्तान की बड़ी सेलेब्रिटी वजमा अय्यूबी ने सोशल मीडिया पर ये मांग उठाई है कि अफगानिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच श्रीलंका या दुबई में खेलनी चाहिए। अफगानी सोशलाइट वजमा अय्यूबी ने अफगानी टीम के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर कराने की मांग के पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इस्लामाबाद में दिनदहाड़े मशहूर पश्तो कवि गिलामन वजीर की हत्या कर दी गई। वे एक सभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान भीड़ ने उनपर हमला कर दिया।उन्हें सरेआम चाकू मारे गए और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।इस हत्याकांड का हवाला देते हुए अय्यूबी ने लिखा है कि पाकिस्तान में कोई सुरक्षित नहीं है। इसलिए आईसीसी से मैं अफगानिस्तान के मैच कहीं और आयोजित कराने की मांग करती हूँ। टीम वहां सुरक्षित नहीं है।

Nitin Gadkari on Caste Politics: ‘…कसकर मारूंगा लात’ जानिए क्यों कार्यक्रम के दौरान भड़क गए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown