अफगानिस्तान और पाकिस्तान के एशिया कप के मैच का स्कोर
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के एशिया कप के मैच का स्कोर
शारजाह, सात सितंबर ( भाषा ) अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच का स्कोर इस प्रकार है ।
अफगानिस्तान पारी :
हजरतउल्लाह जजई बो हसनैन 21
रहमानउल्लाह गुरबाज बो रउफ 17
इब्राहिम जदरान का रिजवान बो रउफ 35
करीम जनत का जमां बो नवाज 15
नजीबउल्लाह जदरान का जमां बो शादाब 10
मोहम्मद नबी बो नसीम
अजमजउल्लाह ओमरजाई नाबाद 10
राशिद खान नाबाद 18
अतिरिक्त: (नोबॉल: 01, वाइड: 02) 03
कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर) 129 रन
विकेट पतन: 1-36, 2-43, 3-78, 4-91, 5-91, 6-104
गेंदबाजी
नसीम 4-0-19-1
हसनैन 4-0-34-1
रउफ 4-0-26-1
नवाज 4-0-23-1
शादाब 4-0-27-1
जारी भाषा
आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



